नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना सिंह पूरन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा का शो हर बार लोगों को हंसी का डोज देता है। टीवी पर सालों तक राज करने के बाद, अब उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी दर्शकों का दिल जीत चुका है। तीन हिट सीजन के बाद अब शो का चौथा सीजन दर्शकों के सामने आने वाला है और इस बार की सबसे बड़ी खासियत है कि नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी।
जी हां, करीब छह साल के लंबे गैप के बाद नवजोत सिंह सिद्धू इस कॉमेडी शो का हिस्सा बन रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह शो में बतौर जज नजर आएंगे और वो भी अर्चना पूरन सिंह के साथ। लंबे वक्त से जज की कुर्सी संभाल रही अर्चना के साथ अब सिद्धू का बैठना दर्शकों के लिए खास ट्रीट साबित हो सकता है।
शो के पहले एपिसोड में मेहमान के तौर पर सलमान खान नजर आएंगे। एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो क्लिप पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
सिद्धू की वापसी को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। उनकी शायरियां और ठहाकों से भरी बातें शो का पुराना रंग वापस ले आएंगी। वहीं अर्चना अपनी हंसी और मजाकिया अंदाज से पहले ही दर्शकों का दिल जीतती रही हैं।
ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर बेटी वामिका ने पिता विराट कोहली के लिए लिखा प्यारा नोट, अनुष्का शर्मा ने शेयर किया पोस्ट
अब जब दोनों की मौजूदगी की बात हो रही है, तो दर्शकों के मन में यह सवाल भी है कि आखिर इन दोनों की फीस कितनी है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना पूरन सिंह एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी तरफ मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन सिंह से ज्यादा फीस लेते हैं। इस शो के लिए वह 30 से 40 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस लेते हैं। इतने लंबे ब्रेक के बाद सिद्धू की वापसी शो को एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिलाने वाली है। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धू और अर्चना की साथ मौजूदगी से कॉमेडी की कुर्सी पर किसकी पकड़ भारी पड़ती है।