अखंडा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akhanda 2 Box Office Collection: तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर दी थी। 12 दिसंबर को पेड प्रीव्यू के जरिए फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ओपनिंग डे पर ही 22 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई दर्ज की। शुरुआती आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म कुछ ही दिनों में अपने पहले पार्ट ‘अखंडा’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जिससे मेकर्स और फैंस दोनों की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। हालांकि, पहले वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में अचानक गिरावट देखने को मिली। वीकडेज में कमजोर कलेक्शन के चलते ‘अखंडा 2’ अभी तक 100 करोड़ क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है।
अब दूसरे रविवार यानी सेकेंड संडे को फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ने के संकेत दिए हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 76.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। आठवें दिन फिल्म की कमाई 1.7 करोड़ रुपये रही, जबकि नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को कलेक्शन में हल्का उछाल आया और यह 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
दसवें दिन, यानी सेकेंड संडे को सुबह 9:05 बजे तक फिल्म ने 3.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन करीब 84.19 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और दिन के अंत तक इनमें बदलाव संभव है।
अगर बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अखंडा 2’ का कुल बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो नौ दिनों में फिल्म दुनियाभर में लगभग 108 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।
पहले पार्ट ‘अखंडा’ ने भारत में करीब 89 करोड़ और वर्ल्डवाइड 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि उसका बजट सिर्फ 50 करोड़ रुपये था। यही वजह है कि ‘अखंडा 2’ के लिए पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ना अब चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- नौकरियां नहीं, मौके बढ़ा रहा है एआई, शेखर कपूर ने बताया मिडिल क्लास के लिए क्यों है वरदान
बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं, जबकि हर्षाली मल्होत्रा और संयुक्ता मेनन भी अहम भूमिकाओं में नजर आती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिक पाती है।