
Photo - Instagram
मुंबई: फ्रांस के कांस शहर में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हो चुका है। कांस फिल्म फेस्टिवल में एक के बाद एक इंडियन एक्टर और एक्ट्रेस रेड कारपेट पर जलवा बिखेर रहे हैं। इंडियन फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने भी इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया हैं।
नैंसी ने खुद से बनाया अपना आउटफिट
कांस फिल्म फेस्टिवल में नैंसी ने खुद का बनाया हुआ आउटफिट पहना। नैंसी ने ऑफ शोल्डर पिंक गाउन में रेड कारपेट अपना जलवा बिखेरा। अब नैंसी का रेड कारपेट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ड्रेस वह खूबसूरत लग रही हैं। नैंसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कांस 2024 कुछ फोटोज शेयर किए हैं।
30 दिन में नैंसी ने बनाया अपना आउटफिट
नैंसी ने फोटोज के कैप्शन में लिखा कि मैंने इस गुलाबी गाउन को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी, जिसमें 30 दिन, 1000 मीटर कपड़ा और 20 किलोग्राम से अधिक वजन लगा। यात्रा कठिन रही है, लेकिन हर पल मूल्यवान था। मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए खुशी हूं। यह एक सपने के सच होने जैसा है, और मुझे आशा है कि मेरी रचना आपको उतना ही चकाचौंध करेगी जितना आपके समर्थन ने मुझे प्रेरित किया है। मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद!
नैंसी का लुक
नैंसी ने हाथों में पिंक कलर का गल्व्स पहना हुआ था और गले में प्यारा सा कैरेटलेन का नेकलेस पहना था। साथ ही उन्होंने इयररिंग्स, हाथों में रिंग्स और ब्रेसलेट पहना था। नैन्सी ने सिंपल सटल मेकअप किया था और बाल खुले रखे थे। नैंसी की फोटोज को देखकर फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
नैंसी की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने यह वास्तव में एक व्यक्तिगत जीत की तरह महसूस होता है, बहुत गर्व है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको इंडियन फैशन को रिप्रेजेंट करते हुए देखकर गर्व हो रहा हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सभी की निगाहें आप पर हैं और इसलिए आप इसके हकदार हैं।
कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए ये स्टार
इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड एंट्री लीं। वहीं, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने लाल परी बनकर रेड कारपेट पर अपना जलवा बखेरा। शार्क टैंक की जज नमिता थापर ने हाल ही में ऑफ शोल्डर गाउन में रेड कारपेट अपना जलवा बिखेरा। उनसे पहले दीप्ति सधवानी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में एंट्री ली थीं। अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का इंतजार फैंस कर रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीज भी कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन सकती हैं।






