मुंबई: नाना पाटेकर इस समय अपनी फिल्म वनवास को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा के साथ मिलकर वनवास के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी के तहत नाना पाटेकर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी के मंच पर पहुंच गए, जहां अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन की कुर्सी को संभालने की इच्छा जताई है। उन्होंने अमिताभ बच्चन से सवाल पूछ लिया बोले मेरे पास भगवान का दिया सब कुछ है आपके पास क्या है? जिस पर अमिताभ ने भी मजेदार जवाब दिया है।
सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर केबीसी के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो साझा किया गया है। जिसमें नाना पाटेकर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाना पाटेकर मोहम्मद रफी का गाना ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’ गुनगुनाते हुए अमिताभ बच्चन के पास जाते हैं और फिर दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ‘यह शाम होगी खास जब भारत के दो सितारे आएंगे एक साथ’ कैप्शन लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें- तबीयत खराब होने पर सलमान खान ने किया पैम्पर, सिकंदर के सेट पर गदगद हुई रश्मिका मंदाना
दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाना पाटेकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए हैं और इस दौरान नाना पाटेकर अपनी ही फिल्म वेलकम का डायलॉग उनके सामने बोलते हुए नजर आए हैं, भगवान का दिया सब कुछ है, बंगला है, गाड़ी है, तुम्हारे पास क्या है। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी मजेदार जवाब दिया है और वह नाना पाटेकर से कहते हैं आज तो मेरे पास नाना पाटेकर हैं। इसके बाद दर्शक दीर्घा में बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसी के जवाब में नाना पाटेकर कहते हैं कि आने वाले 25 सालों तक केबीसी आप संभाल लीजिए। उसके बाद मैं संभालूंगा।