पानी में डूबा अमिताभ बच्चन का बंगला, मुंबई में भारी बारिश से मचा कोहराम
Jalsa Flooded In Mumbai Rain: मुंबई में मूसलाधार बारिश की वजह से कोहराम मचा हुआ है। जहां एक तरफ मुंबई की सड़क पानी से लबालब भरी हुई है, तो वहीं आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई की भारी बारिश से सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी परेशान हैं। अमिताभ बच्चन का बंगला पानी में डूबा हुआ है। जलसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि खुद अमिताभ बच्चन को पानी निकालने के लिए वाइपर लेकर नीचे पानी में उतरना पड़ा।
सोशल मीडिया पर मुंबई की भारी बारिश का ढेर सारा वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन जिस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह वीडियो अमिताभ बच्चन के जलसा का है। जलसा का पूरा परिसर पानी में डूबा हुआ है।
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA — Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के टी-शर्ट कोट पर दिया जवाब, तलाक पर पहली बार बोलीं धनश्री वर्मा
जलसा के गेट के बाहर सड़क पर घुटने तक पानी भरा होने की वजह से पूरी सड़क नदी की तरह नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं। एक शख्स अमिताभ बच्चन के घर के बाहर वीडियो में यह दावा कर रहा है कि भारी बारिश की वजह से अमिताभ बच्चन को खुद पानी निकालने के लिए वाइपर लेकर बाहर आना पड़ा है।
मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में जल जमाव की समस्या हुई, जिसकी वजह से आम लोगों के घर में पानी घुस गया। कई इमारतें पानी में डूबी रही, जिसकी वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मुंबई में बारिश अब भी लगातार हो रही है, जिसकी वजह से रोजाना काम पर जाने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीएमसी की तरफ से स्कूल और कॉलेज को एक दिन की छुट्टी दी गई थी। मुंबई में लगातार हो रही बारिश अभी थमी नहीं है। ऐसे में मुंबई के लोगों को आने वाले कुछ वक्त में और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई की बारिश ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है, चाहे आम जनता हो या फिर सेलिब्रिटी हर कोई मुंबई में हो रही तेज बारिश की वजह से परेशान नजर आ रहा है। मुंबई की बारिश ने यह साबित कर दिया है कि राजा हो या रंक कुदरत का कहर किसी को नहीं छोड़ता। अमिताभ बच्चन के बंगले का जलमग्न होना इस बात का जीता जागता सबूत है।