नागा चैतन्य (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ एक्टर नागा चैतन्य अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। वहीं हाल ही में चंदू मोंडेती के निर्देशन में थ्रिलर-ड्रामा ‘थंडेल ‘पिछले 21 दिनों पहले रिलीज हुई थी और यह तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी राज की थी। ऐसे में अब थिएटर के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही स्ट्रीम होने जा रही है, तो चलिए जानते हैं कब और कहां आप फिल्म देख पाएंगे।
दरअसल, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थंडेल सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें साई पल्लवी और नागा चैतन्य ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस को दर्शकों की खूब प्रशंसा हुई। हालांककि, तमिल हो या हिंदी, कोई भी फिल्म तभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, जब सिनेमाघरों से हिट हो जाती हैं। ज्यादातर फिल्मों को एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर उतार दिया जात है। थंडेल के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। एक महीने 7 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
ओटीटी प्ले के मुताबिक, बड़े पर्दे से उतरने के बाद थंडेल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 मार्च से स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, लेकिन अभी तक मेकर्स या नेटफ्लिक्स के जरिए इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।
‘थंडेल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें, ओटीटी पर आने से पहले ही थंडेल खूब नोट छाप रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए 21 दिन हो गए हैं और इसने 65 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे गुरुवार को 48 लाख रुपये कमाए थे। इससे पहले बुधवार को 56 लाख का कलेक्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थंडेल ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए के पार बिजनेस किया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें, तो थंडेल की तो यह कुछ मछुआरों के इर्द-गिर्द घूमने वाली सच्ची कहनी पर बेस्ड है। कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए गुजरात जाते हैं और गलती से पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। इसके बाद पाकिस्तानी जेल में कैद मछुआरों के साथ किस तरह उत्पीड़न किया जाता है और किस तरह उन्हें देश वापस लाया जाता है, थंडेल इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।