शोभिता धुलिपाला के प्यार में दीवाने हुए नागा चैतन्य
मुंबई: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई हुई थीं। कुछ महीने पहले नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की पहली तस्वीरें शेयर की थी। एक्टर ने नागा और शोभिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो 8 अगस्त की सुबह 09:42 बजे शोभिता धुलिपाला से हुई।
नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला के प्यार में दीवाने हो गए हैं। एक्टर शादी से पहले अपनी होने वाली दुल्हनिया के बारे में जमकर तारीफ की हैं। मीडिया से बात करते हुए नागा चैतन्य ने बताया कि बहुत एक्साइटमेंट है, बटरफ्लाइज, ज्यादा नहीं। बटरफ्लाइज सिर्फ उस प्लान और लॉजिस्टिक्स की वजह से होती हैं, जो उन दिनों शामिल होती हैं, जैसे मेहमानों की लिस्ट को एक साथ लाना और शादी की दूसरी डिटेल्स एक साथ लाना।
ये भी पढ़ें- जब सलमान खान की फीस नहीं भर पाए थे सलीम खान तो उठाया था बड़ा कदम
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उसके साथ गहराई से जुड़ता हूं, वो मुझे खूबसूरत से समझती है और मेरे अंदर के खालीपन को भरती है। आगे का सफर शानदार होने वाला है। इस दौरान जब नागा चैतन्य से पूछा गया कि क्या शोभिता धुलिपाला ने उनके बर्थडे के लिए कुछ खास प्लान किया है। इसपर एक्टर ने कहा कि वो सारी प्लानिंग मुझ पर छोड़ देती है, जब तक वो मेरे साथ है, यही मेरे लिए काफी है।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का कार्ड हाल ही में सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। वायरल हो रहे नागा और शोभिता के वेडिंग कार्ड में दोनों के पेरेंट्स का नाम भी लिखा हुआ है। नागा और शोभिता के वेडिंग कार्ड में लिखा है कि हमें नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है। इस खास अवसर पर आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बहुत सराहनीय हैं।
ये भी पढ़ें- द साबरमती रिपोर्ट ने दूसरे वीकेंड पर किया शानदार कलेक्शन