रिव्यू: किराए के बॉयफ्रेंड वाली कहानी दर्शकों को नहीं आई रास, रिलीज होते ही फ्लॉप हुई नादानियां फिल्म
Nadaaniyan Review: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन यह दर्शकों को रास नहीं आई है, दर्शकों का यह मानना है कि फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई तो अच्छी बात है वर्ना बंटाधार हो जाता। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की एक्टिंग दर्शकों को पसंद नहीं आई है। खुशी कपूर की एक्टिंग से भी लोग खुश नहीं हुए हैं। सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज की एक्टिंग को अच्छा बताया गया है और फिल्म में कहानी बिल्कुल नहीं है।
कहानी: फिल्म की कहानी का सस्पेंस तो ट्रेलर में ही खोल दिया गया था कि फिल्म में किराए का बॉयफ्रेंड रखा जाता है, लेकिन बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और एक हैप्पी एंडिंग दिखाई गई है। फिल्म देखने के बाद दर्शक आखिर तक कहानी को ढूंढते ही रह जाएंगे कि आखिर कहानी क्या है। फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज ने अच्छी एक्टिंग की है, जबकि इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं इन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को निराश किया है।
ये भी पढ़ें- Suhana Khan Dinner Date: रिश्तेदारी में बदलेगी शाहरुख खान और बच्चन परिवार की दोस्ती
फिल्म में सिर्फ एक्टिंग की ही कमी नहीं खलेगी, डायरेक्शन और म्यूजिक भी परेशान करते हैं, सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग में हुई नादानियां भी नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉलीवुड की नादानियों पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद कुछ ऐसा ही महसूस होगा। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इसे मजबूरी में देख भी लेंगे, लेकिन यह फिल्म देखने लायक है ऐसा नहीं कहा जा सकता। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग अगर इसी तरह रही तो आने वाले वक्त में दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।