
मुकेश खन्ना ने की ‘धुरंधर’ की तारीफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mukesh Khanna Calls Dhurandhar Perfect Film: दिग्गज अभिनेता और प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ से बेहद प्रभावित नजर आए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में खन्ना ने बिना किसी लाग-लपेट के फिल्म का रिव्यू दिया और इसे हर मायने में एक परफेक्ट कमर्शियल फिल्म करार दिया। उन्होंने न सिर्फ रणवीर सिंह बल्कि डायरेक्टर आदित्य धर और पूरी फिल्म यूनिट की जमकर सराहना की।
मुकेश खन्ना का कहना है कि ‘धुरंधर’ उन फिल्मों में से है, जो आम दर्शकों को थिएटर तक खींचने की पूरी ताकत रखती हैं। उनके मुताबिक, फिल्म का हर डिपार्टमेंट मजबूती से काम करता दिखता है—चाहे वह एक्टिंग हो, निर्देशन हो, एक्शन सीक्वेंस हों, सिनेमैटोग्राफी या फिर राइटिंग। खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि जब पूरी टीम अपना बेस्ट देती है, तभी ऐसी फिल्में बनती हैं जिन्हें “परफेक्ट” कहा जा सकता है।
खास तौर पर उन्होंने अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांध दिए। खन्ना के मुताबिक, इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी एक्टर की हो रही है तो वह अक्षय खन्ना हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय भले ही कम फिल्में करते हों, लेकिन हर किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं। ‘धुरंधर’ में तो उन्होंने मानो सारे कॉम्पिटिशन को ही पीछे छोड़ दिया है।
मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड क्लासिक ‘शोले’ का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे कई बार विलेन हीरो से ज्यादा यादगार बन जाता है। उन्होंने कहा कि दशकों बाद भी गब्बर सिंह के डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर हैं, और ऐसा मजबूत लेखन की वजह से ही संभव हो पाता है। इसी कड़ी में उन्होंने अपने करियर का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन्हें ‘शक्तिमान’ जैसी दमदार स्क्रिप्ट और विजन न मिला होता, तो वह उस किरदार को अमर नहीं बना पाते।
रणवीर सिंह की बात करें तो खन्ना ने ‘शक्तिमान’ रीबूट को लेकर पुराने विवाद पर भी अपनी बात साफ की। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने रणवीर को शक्तिमान के रोल के लिए मना किया हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि रणवीर एक बेहतरीन एक्टर हैं। ‘धुरंधर’ में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, एनर्जी और किरदार की ग्रोथ काबिले-तारीफ है।
ये भी पढ़ें- दूसरे बच्चे के जन्म से पहले भारती सिंह हुईं इमोशनल, वॉटर बैग ब्रेक होते ही बिगड़ी हालत
बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई कर ली है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अरुण स्टारर यह फिल्म इस वक्त इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है।






