जया बच्चन ने फैन को मारा धक्का, एक्ट्रेस की हरकत से नाराज हुए यूजर्स
Jaya Bachchan Pushes A Man: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने सेल्फी ले रहे एक शख्स को जोरदार धक्का मारा और वह उसे डांटते हुए भी नजर आई। जया बच्चन का शख्स को धक्का मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जया बच्चन का यह वीडियो दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का है। जहां अचानक से शख्स ने जया बच्चन के साथ सेल्फी लेना चाहा, तो वह उसे धक्का मारते हुए नजर आई हैं।
जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने पब्लिश किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं जया बच्चन बुरी तरह से शख्स पर गुस्सा निकालते हुए नजर आ रही हैं। शख्स ने अनजाने में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी। जया बच्चन गुस्से में उस शख्स को डांट रही हैं और पूछ रही हैं, ‘व्हाट इस दिस’, ‘आप क्या कर रहे हैं।’ शख्स जया बच्चन की डांट खाने के बाद वहां से पीछे हट जाता है।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कैसे चटाई धूल, महिला त्रिशक्ति ने केबीसी में सुनाई आपबीती
जया बच्चन का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने वालों की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने लिखा है, इस लेडी की दिमागी हालत काफी दिनों से खराब चल रही है। दूसरे यूजर ने लिखा, इनका नेचर जानने के बाद भी लोग उनके साथ सेल्फी क्यों लेते हैं? तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है अमिताभ सर कैसे झेलते होंगे? एक और यूजर ने यह भी लिखा है कि यह प्यार से भी मना कर सकती थी, मना करने का भी यह कोई तरीका है।
जया बच्चन इससे पहले भी लोगों पर गुस्सा निकालने के लिए सुर्खियों में रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर जया बच्चन के कई वीडियो वायरल हैं। जिनमें वह लोगों पर गुस्सा करते हुए नजर आती हैं। दरअसल जया बच्चन को लेकर यह कहा जाता है कि उन्हें अपने प्राइवेसी में दखल देने वालों से खास चिढ़ होती है और उनका गुस्सा वो काबू में नहीं रख पाती। वह गुस्सा जाहिर हो ही जाता है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खड़ूस कहते हैं।