मृणाल ठाकुर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Mrunal Thakur Movie Son of Sardaar 2: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की सफलता का भरपूर आनंद ले रही हैं। इस फिल्म में वह अजय देवगन संग नजर आई हैं। ऐसे में अब इस खुशी को दोगुना करने के लिए मृणाल सीधे थिएटर पहुंचीं, जहां उन्होंने दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म देखी और उनकी रिएक्शन को नजदीक से महसूस किया।
दरअसल, मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह थिएटर में बैठकर फिल्म के हर सीन का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में उनका कॉमेडी सीन पर हंसना, गानों पर थिरकना और दर्शकों के साथ बातचीत करना लोगों को काफी पसंद है। खासकर “पहला तू, दूजा तू” गाने पर उनका सीट पर बैठकर किया गया हुक स्टेप फैंस का दिल जीत लिया है।
सामने आए इस वीडियो के अंत में मृणाल ठाकुर थिएटर में मौजूद लोगों से फिल्म का रिव्यू भी पूछती हैं, जहां उन्हें ढेरों तारीफें और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है। इस खूबसूरत लम्हे के साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। वहीं कैप्शन में मृणाल ने बताया कि फिल्म सीता रामम के बाद से उन्होंने एक नियम बना लिया है कि हर नई रिलीज को दर्शकों के साथ थिएटर में देखना है।
उन्होंने लिखा, “जब आप अपनी मेहनत का नतीजा तालियों, हंसी और दर्शकों के प्यार में महसूस करते हैं, तो वही असली इनाम होता है। ये एनर्जी हमारे लिए सबसे खास होती है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर अब तक आपने सन ऑफ सरदार 2 नहीं देखी है, तो ज़रूर थिएटर में जाएं। फिल्म आपको हंसाएगी, मुस्कराएगी और दिल को सुकून देगी।
ये भी पढ़ें- बच्चे को दूध पिलाना…’फ्रीडम टू फीड’ पर नेहा धूपिया ने तोड़ी चुप्पी, महिलाओं पर कही ये बात
आपको बता दें, सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 में आई अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इसमें मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा और अन्य सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया पा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)