
मौनी रॉय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mouni Roy Inappropriate Touching At Event: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में हरियाणा के करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। लेकिन यह इवेंट उनके लिए एक डरावना और मानसिक रूप से परेशान करने वाला अनुभव बन गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस घटना का खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने वहां मौजूद कुछ लोगों पर अनुचित व्यवहार, छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है।
मौनी रॉय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ पुरुष, जिनमें उम्रदराज लोग भी शामिल थे, उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे। एक्ट्रेस के मुताबिक, जैसे ही वह स्टेज की ओर बढ़ीं, कुछ लोग तस्वीरें लेने के बहाने उनके बेहद करीब आ गए और कथित तौर पर उनकी कमर पर हाथ रखा। मौनी ने साफ शब्दों में उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन इसके बावजूद उनका व्यवहार और बिगड़ता चला गया।
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि स्टेज पर पहुंचने के बाद हालात और खराब हो गए। कुछ लोग उनके सामने खड़े होकर भद्दे कमेंट्स, गालियां और अश्लील इशारे करने लगे। मौनी ने पहले उन्हें इशारों में रोकने की कोशिश की, लेकिन जवाब में उन पर गुलाब के फूल फेंके जाने लगे, वो भी तब जब उन्होंने साफ मना किया था।

हालात इतने असहज हो गए कि मौनी कुछ देर के लिए मंच छोड़कर चली गईं, हालांकि उन्होंने वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। एक्ट्रेस का कहना है कि इस पूरे दौरान न तो आयोजकों ने हस्तक्षेप किया और न ही वहां मौजूद किसी परिवारजन ने उन लोगों को रोका।
ये भी पढ़ें- कभी टिकट के नहीं थे पैसे, आज बॉर्डर 2 के हीरो हैं दिलजीत दोसांझ; सनी देओल की फिल्म से जुड़ा शेयर किया किस्सा
इस घटना से आहत मौनी रॉय ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो उन नई लड़कियों और बच्चियों के साथ क्या होता होगा जो इस इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं या ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं। एक्ट्रेस ने खुद को अपमानित और मानसिक रूप से परेशान बताया और प्रशासन से इस तरह के असहनीय व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।






