एल 2 एम्पुरान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अभिनेता मोहनलाल काफी कम फिल्मों में अब नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में उनकी मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान रिलीज हुई थी। जो सिनेमाघरों में खूब तहलका मचाई। सिर्फ इतन नहीं यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है।
दरअसल, पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल 2 एम्पुरान को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला और इसी वजह से इसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, अब थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
मालूम हो, सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी और इससे ठीक 3 दिन पहले मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान ने सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन इस फिल्म उसे पछाड़ दिया था। ऐसे में इसकी ओटीटी रिलीज डेट की ऐलान कर दिया गया है। खास बात है कि इसके लिए आपको लंबे वक्त तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आपको बता दें, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा और हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने फिल्म के प्रीमियर का ऐलान किया गया है। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल2 एम्पुरान को 24 अप्रैल के दिन ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही लोगों काफी एक्साइटेड थे और अब इसके ओटीटी प्रीमियर को लेकर फैंस उत्साहित हो गए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोहनलाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर खुद फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी दी और अब उनकी पोस्ट देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खास बात ये है कि साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लूसिफर का सीक्वल एल 2 एम्पुरान है। इसमें मोहनलाल खुरेशी-अब्राम के रूप में एक बार फिर दिखाई दिए हैं। मूवी के डायरेक्टर पृथ्वीराज ने इस बार जायद मसूद की महत्वपूर्ण भूमिका को रोल निभाया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर फिल्म को लोगों का कितना प्यार मिलता है।