मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी मर्डर केस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हरियाणा के पानीपत की रहने वाली मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। शीतल का शव सोनीपत जिले में नहर के पास से बरामद किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम अभी नहीं हो सका है। शव को आगे की जांच के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां परिवार और पानीपत पुलिस की टीम पहुंची हुई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शीतल पिछले कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी और सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति से उसके काफी करीबी रिश्ते थे। पानीपत के उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शीतल और सुनील के बीच पिछले पांच वर्षों से दोस्ती थी। दोनों शादीशुदा थे, लेकिन एक-दूसरे के काफी करीब थे। पुलिस का पूरा शक है कि हत्या के पीछे सुनील का ही हाथ हो सकता है, क्योंकि आखिरी बार शीतल को सुनील के साथ ही देखा गया था।
शीतल को आखिरी बार सुनील के साथ देखा गया था
हालांकि, इस हत्या की पुष्टि तब हुई जब पुलिस ने उस गाड़ी को बरामद किया जिसमें शीतल को आखिरी बार देखा गया था। यह गाड़ी सुनील कुमार के नाम पर पंजीकृत है और इसे पानीपत की नहर के पास से बरामद किया गया। घटना के बाद से ही सुनील फरार था, लेकिन अब उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढें- शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस को जोड़ने पड़े हाथ, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीतल की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। यह घटना बेहद दर्दनाक है, क्योंकि शीतल पिछले कुछ दिनों से लापता थी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें हत्या का मकसद, हत्या की जगह, और घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका शामिल है। शीतल की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और परिजन जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।