मिथुन चक्रवर्ती को मिला बीएमसी से नोटिस
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस मुंबई के मलाड इलाके के एरंगल गांव में कथित अवैध निर्माण को लेकर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएमसी ने 10 मई को यह नोटिस जारी किया था, जिसमें 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के एक भूखंड पर कई संरचनाओं का निर्माण कराया है। बीएमसी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समयसीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो संबंधित निर्माण को मालिक के जोखिम पर ध्वस्त कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
यह कार्रवाई बीएमसी द्वारा माध क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस क्षेत्र में अब तक 101 गैरकानूनी निर्माण की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हीरा देवी मंदिर के पास किए गए हालिया निरीक्षण में दो मेजेनाइन मंजिल की इमारतें, एक भूतल संरचना और तीन अस्थायी निर्माण सामने आए हैं, जो ईंट, लकड़ी, शीशे और एसी शीट्स से बनाए गए थे।
इन सभी निर्माणों को प्राधिकृत मंजूरी के बिना खड़ा किया गया था। बीएमसी सूत्रों ने बताया कि एमएमसी अधिनियम की धारा 475 ए के तहत उल्लंघन पर जुर्माना और यहां तक कि कारावास भी हो सकता है। संबंधित नोटिस इसी अधिनियम के तहत जारी किए गए हैं। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें- बाबिल खान ने की ब्रेक की घोषणा, साई राजेश की फिल्म के बारे में शेयर की अपडेट
एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई गैरकानूनी निर्माण नहीं है। कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपने जवाब बीएमसी को दे रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और बीएमसी की ओर से आगे की कार्रवाई नोटिस के जवाब पर निर्भर करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि मिथुन चक्रवर्ती इस कानूनी पचड़े से कैसे बाहर निकलते हैं।