भारतीय महिला टीम की जीत पर बॉलीवुड हुआ फिदा
Bollywood Celebs On Indian Women Team Victory: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। शुक्रवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा, क्योंकि भारत महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार पहुंच चुका है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर 341 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़कर मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। इस जीत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय लिख दिया।
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्यार और बधाई दी है। वरिष्ठ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा कि कमाल कर दिया फ़ाइनल में। हमारी ‘वूमेन इन ब्लू’ की दृढ़ता और उत्कृष्टता को सलाम। 339 रनों का पीछा करते हुए, हमारी टीम ने महिला वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है। यह पल खेल को नई ऊंचाई पर ले गया।
सुनील शेट्टी ने जेमिमा रोड्रिगेज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 339 रन कमाल कर दिया। जेमिमा के प्रदर्शन और टीम इंडिया की मेहनत ने दिल जीत लिया। सिंगर पलक मुच्छल ने टीम की खुश तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ओह माय गॉड क्या गेम था। वहीं साउथ की स्टार समांथा रुथ प्रभु ने ट्वीट किया कि वूमेन इन ब्लू आईकॉनिक।
ये भी पढ़ें- मायरा के फेक फोटो से भड़केगा अभिरा का गुस्सा, वायरल वीडियो से बढ़ेगी मुसीबत
90 के दशक की स्टार रवीना टंडन ने फिल्म ‘दंगल’ का मशहूर डायलॉग शेयर करते हुए लिखा कि हमारी छोरियां छोरो से कम हैं के… प्राउड ऑफ यू, इंडियन वूमेन। वरुण धवन ने जेमिमा की खुशी से भरी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हीरो। बॉलीवुड से लेकर पूरे देश में भारतीय महिला टीम की जीत पर जश्न का माहौल है। अब सबकी निगाहें 2 नवंबर (रविवार) को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत का सामना अफ्रीका से होगा।