मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज में मनीषा ने मल्लिकाजान का रोल अदा किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू में मां नहीं बनने पर अपना दर्द बयां किया है।
एक्ट्रेस ने सच्चाई को किया एक्सेप्ट
मनीषा कोइराला ने बताया मेरी जिंदगी में कहीं न कहीं कुछ अधूरा सा है। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपनी सच्चाई को एक्सेप्ट कर लेते हैं। सारे सपने सच नहीं होते। ऐसे बहुत से सपने होते हैं, जिनका आपको बाद में एहसास होता है कि वो पूरे नहीं होंगे और आप उनके साथ समझौता कर लेते हैं।
मनीषा के लिए मुश्किल था मां न बन पाना
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मां न बन पाना भी उनमें से एक है। ओवेरियन कैंसर होना और मां न बन पाना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने इसके साथ समझौता कर लिया है। मैंने खुद से कहा कि जो गया सो गया और मेरे पास जो है, उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो।
एक्ट्रेस ने की अडॉप्शन पर बात
अडॉप्शन के बारे में मनीषा ने कहा कि मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में बहुत सोचा। मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी परेशान हो जाती हूं, मुझे चिंता बहुत जल्दी हो जाती है। इसलिए काफी बहस के बाद, मैंने इस चीज से समझौता कर लिया कि मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी। मेरे पास मेरे बूढ़े माता-पिता हैं, जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं। मैं अब अक्सर काठमांडू वापस जाती हूं और उनके साथ समय बिताती हूं।
मनीषा कोइराला
बता दें कि मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर से जूझ चुकी हैं। उन्हें इस बीमारी का साल 2012 में पता चला था। इसके बाद उन्होंने 2 साल तक विदेश में रहकर अपना इलाज कराया था। मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। ये शादी 2 साल भी नहीं चल पाई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी।