
Photo - Social Media
मुंबई : मलयालम (Malayalam) फिल्मों (Films) के अभिनेता (Actor) ममूटी (Mammootty) की कोरोना (Corona) रिपोर्ट (Report) पॉजिटिव (Positive) आई है। अभिनेता ने रविवार को अपने ट्विटर (Twitter) के जरिए इसकी जानकारी दी।
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा ‘सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद, कल मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हल्के बुखार के अलावा मैं ठीक हूं। संबंधित अधिकारियों के निर्देशानुसार मैं घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मैं आप सभी के सुरक्षित रहने की कामना करता हूं।
Despite taking all the necessary precautions I have tested Covid Positive yesterday. Besides a light fever I am otherwise fine. I am self isolating at home as per the directions of the concerned authorities. I wish for all of you to stay safe. Mask at all times and take care. — Mammootty (@mammukka) January 16, 2022
ममूटी ने अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि, ‘हर समय मास्क लगाएं और अपना ध्यान रखें साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें। खबरों के अनुसार, ममूटी अपने आगामी फिल्म ‘सीबीआई-5’ की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं, अभिनेता की अपकमिंग फिल्म में ‘भीष्म पर्वम’ भी शामिल है। अभिनेता के इस ट्विट के बाद उनके चाहने वालों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं मशहूर गायिका लता मंगेशकर का अभी मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनका इलाज करने वाले डाक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया की, वह कोरोना संक्रमित है, लेकिन उनमें कोरोना के बहुत हल्के लक्षण है। अब वह पहले से ठीक है। उनको इलाज के लिए आईसीयू में रखा गया है। 92 वर्ष की लता मंगेशकर को पिछले सप्ताह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले गुरुवार को गायिका की भतीजी रचना शाह ने उनके स्वास्थ की जानकारी देते हुए बताया की अब वह पहले से ठीक है।






