मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को कई बार वेकेशन पर एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया है। जिसके बाद से अटकलें हैं कि उनका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने खुद को सिंगल बताया था।
इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किय है, जो यह इशारा कर रहा है, कि वो अपनी लाइफ में प्यार ढूंढ रही हैं। 51 साल की मलाइका अरोड़ा ने अब प्यार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद फैंस भी नजरें गड़ाकर उनके सोशल मीडिया की ओर बैठ गए हैं और रिएक्ट कर रहे हैं। मलाइका ने लव लाइफ से जुड़ी एक ऐसा Quote शेयर किया है, जो आम जिंदगी में बेहद महत्व रखता है।
मलाइका अरोड़ा का पोस्ट वायरल
हालांकि, मलाइका अरोड़ा की बातें यकीनन सच हैं। उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए इस पोस्ट में दलाई लामा की एक लाइन लिखी हुई है कि ‘प्यार और कम्पैशन जरूरतें हैं, लग्जरी नहीं। इनके बिना इंसानियत सर्वाइव नहीं कर सकती।’ वहीं एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पोस्ट को उनकी लव लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं उन्होंने जो कहा है उसका मतलब जब लोगों को समझ आता है, तो जिंदगी को देखने का नजरिया भी बदल जाता है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
इस बीच अगर मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें साल 2022 में शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में देखा गया था। इस शो में एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिखाया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने स्टैंडअप कॉमेडी भी की थी। बाद में उन्हें ‘फेबुलस लाइव्स विद बॉलीवुड वाइव्स’ में बतौर गेस्ट भी देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस टीवी डांस रियलिटी शो की जज भी रह चुकी हैं और शो में अक्सर अपनी दमदार परफॉर्मेंस और डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतती नजर रहती हैं।