प्यार के मौसम में आज 7 फरवरी को रोज डे के मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के गानों में भी रोज डे का सेलिब्रेशन देखने के लिए मिलता है । यहां पर अब तक की रिलीज हुई फिल्मों के गानों को आप आज अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते है।
रोज डे पर बॉलीवुड के गाने (सौ. सोशल मीडिया)
Rose day bollywood Songs: फरवरी का महीना जहां पर शुरु है वहीं पर इस प्यार के मौसम में आज 7 फरवरी को रोज डे के तौर पर मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के गानों में भी रोज डे का सेलिब्रेशन देखने के लिए मिलता है । यहां पर अब तक की रिलीज हुई फिल्मों के गानों को आप आज अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते है। चलिए गुनगुनाएं इन गानों को आज...
गुलाबी आंखें (द ट्रेन) -आज रोज डे के मौके पर साल 1970 में आई फिल्म 'द ट्रेन' का 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' का गाना अपने पार्टनर के लिए डेडिकेट कर सकते है। इस गाने को मोहम्मद रफी ने आवाज दी है तो वहीं पर एक्टर राजेश खन्ना और एक्ट्रेस नंदा पर यह गाना फिल्माया गया है।
फूल तुम्हें भेजा है खत में- साल 1968 की फिल्म सरस्वती चंद्र का यह गाना भी काफी पॉपुलर हुआ है जहां नूतन पर 'फूल तुम्हें भेजा है खत' में फिल्माया गया है। बॉलीवुड के इन गानों में रोज डे का जिक्र हुआ है। पहले के जमाने में जब ऑनस्क्रीन लोग किस नहीं करते थे, तो फूलों के जरिये उनके रोमांस को फिल्मी पर्दे पर दर्शाया जाता था।
फूल-फूल बनी तेरी तस्वीर - समय के साथ बॉलीवुड के गाने और भी बेहतर हो गए है। यहां पर साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म फूल का एक गाना फूल-फूल बनी तेरी तस्वीर गाना फेमस हुआ था। इसे उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।
गुलाबो - फिल्म शानदार के गानें गुलाबों को आप क्या फूल गए आप, रोज डे पर यह गाना भी बड़ा ही शानदार लगता है। इस फिल्म शानदार में 'गुलाबो जरा गंध फैला दो' गाना आज भी जब बचता है, तो फैंस उस गाने पर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं। इसमें शाहिद कपूर और आलिया भट्ट नजर आए थे।
गुलाबी - बॉलीवुड की फिल्मों में शामिल शुद्ध देसी रोमांस का गाना गुलाबी भी लोगों की जुबां पर हमेशा रहता है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत औऱ एक्ट्रेस वाणी कुमार नजर आई थी। दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलते है।