महावतार नरसिम्हा स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर की छत गिरी, 3 घायल
Mahavatar Narsimha Screening Theatre ceiling Collapse: फिल्म महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 10 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया है। लेकिन महावतार नरसिम्हा फिल्म देख रहे गुवाहाटी के दर्शकों को तब एक बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा जब एक पीवीआर थिएटर की छत भरभरा कर गिर गई। उस समय महावतार नरसिम्हा की स्क्रीनिंग चल रही थी। इस हादसे में एक बच्चा समेत तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। जिस पर लोग चिंता जाता रहे हैं, रविवार 3 अगस्त को यह दुर्घटना हुई जब लोग फिल्म देख रहे थे।
फिल्म महावतार नरसिम्हा देखने के दौरान थिएटर में हुई इस दुर्घटना की वजह से लोगों में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों का यह कहना है कि वह फिल्म देखने और मनोरंजन करने के लिए सिनेमा घर आते हैं, लेकिन कोई भी यह सोचकर नहीं आता कि वह वहां घायल होने जा रहा है। ऐसे में थिएटर का रखरखाव बहुत जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए, कहीं ना कहीं कोई बड़ी लापरवाही रही होगी जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19: घर में होगा इलेक्शन, शपथ समारोह, कैप्टन मंत्रिमंडल से चलाएगा अपनी सरकार
सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें थिएटर के भीतर का भयानक नजारा दिखाई दे रहा है। छत और शीशे के टुकड़े फर्श पर गिरे पड़े हैं। गलियारे में डरे हुए लोग खड़े हैं, जो बता रहे हैं कि पीवीआर में छत गिरने के बाद का माहौल बेहद डरावना था और इस हादसे ने लोगों को अंदर तक डरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है।
थिएटर कर्मचारियों का कहना है कि दुर्घटना के बाद उन्होंने दर्शकों को वहां से बाहर सुरक्षित निकाला है। घटना का निरीक्षण करने के बाद फिलहाल सिनेमा घर को बंद कर दिया गया है और अब इस मामले की जांच की जा रही है। थिएटर मालिक और मैनेजमेंट की तरफ से अभी इस पर कोई भी औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया यह जा रहा है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन इस घटना को लेकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वह सिनेमाघर के प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कर रहे हैं।