बिग बॉस 19: सरकार और विपक्ष, सलमान खान के शो में इस बार होगी राजनीतिक उठापटक
Bigg Boss 19 Update Political Drama: बिग बॉस 19 की शुरुआत जल्द ही कलर्स टीवी पर हो जाएगी। खबर के मुताबिक 24 अगस्त को टीवी पर बिग बॉस 19 का आगाज होने वाला है। सलमान खान समेत शो के मेकर्स और संभावित कंटेस्टेंट्स ने इसके लिए कमर कस ली है। इस बार की थीम राजनीति से प्रेरित है यानी घर के अंदर चुनावी अखाड़ा लगने वाला है। सत्ता पक्ष और विपक्ष का खेल और राजनीति नजर आएगी। करीब 15 कंटेस्टेंट्स और तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के जरिए मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है।
बिग बॉस ताजा खबर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के अपकमिंग सीजन को लेकर बड़ी अपडेट दी गई है, बताया गया है कि इस बार घर को दो प्रमुख पार्टी में बांटा जाएगा। एक सत्ता पक्ष तो दूसरा विपक्ष होगा। दोनों एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। चुनावी दंगल भी होगा तो वहीं राजनीतिक अखाड़े भी लगेंगे। कोई चारों खाने चित होगा तो कोई जीत का जश्न मनाएगा। कैप्टन की भूमिका इस बार सूबे के मुख्यमंत्री की तरह होगी, वह राज्य को चलाने की जिम्मेदारी उठाएगा।
ये भी पढ़ें- वॉर 2 एक्टर्स ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की नेटवर्थ में है हजारों करोड़ का अंतर
सरकार में जिस तरह से अलग-अलग मंत्रालय होते हैं, वैसे किचन मिनिस्टर ,बेडरूम मिनिस्टर, बाथरूम मिनिस्टर और अलग-अलग मंत्रालय बिग बॉस के घर में इस बार देखने को मिलेंगे। मतलब रूलिंग पार्टी के पास पूरा एक मंत्रिमंडल होगा। थीम भले ही राजनीतिक हो जिसमें लोगों की रुचि एंटरटेनमेंट के लिहाज से कम होती है, लेकिन पूरा देश इस बात का गवाह है कि इस देश में राजनीति के अलावा और कुछ नहीं चलता। मतलब बिग बॉस 19 शुरू होने के पहले ही हिट है यह कहा जा सकता है।
सत्ता पक्ष सरकार चलाता है, विपक्ष सत्ता पर आरोप लगाता है, कुछ ऐसा ही माहौल बिग बॉस के घर में देखने को मिलेगा। जो टीम सत्ता में होगी वह घर चलाएगी। जबकि विपक्षी टीम को सीक्रेट टास्क दिया जाएगा। यह टास्क इंडिविजुअल तौर पर या फिर समूह के लोगों को दिया जाएगा। जो घर का राशन पाने का प्रयास करेगी। यह शुरुआती जानकारी है जो अपकमिंग सीजन को लेकर सामने आई है। आने वाले वक्त में इस सीजन को लेकर और भी जानकारी सामने आएगी जिसका इंतजार दर्शकों को भी है।