महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Mahavatar Narsimha OTT Release: भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। जुलाई 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज छोटे बजट में बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ₹300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया था। दर्शकों ने इसकी दमदार कहानी, लाजवाब विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर की खूब सराहना की।
स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स इंडिया ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ अब 19 सितंबर से स्ट्रीम होगी। फिल्म को दोपहर 12:30 बजे से दर्शक देख पाएंगे। सिनेमाघरों में यह अनुभव न ले पाने वाले दर्शक अब अपने घरों में इस विजुअल ट्रीट का आनंद ले सकते हैं। यह फिल्म प्रह्लाद और दानव राजा हिरण्यकश्यपु की कथा पर आधारित है। जब अत्याचार अपनी चरम सीमा पर पहुंचता है, तो भगवान विष्णु अपने नरसिंह अवतार में प्रकट होकर अधर्म का नाश करते हैं।
अश्विन कुमार का कहना है कि भारतीय पौराणिक कथाओं को बड़े स्तर पर दिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि हमारे इतिहास और संस्कृति की प्रतिध्वनि है। इन कहानियों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है। एनिमेशन क्वालिटी और ध्वनि प्रभाव इसे बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक यादगार अनुभव बनाते हैं।
‘महावतार नरसिम्हा’ केवल एक फिल्म नहीं बल्कि एक बड़े महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत है। इस फ्रैंचाइजी में भगवान विष्णु के दस अवतारों को सात भागों में प्रस्तुत किया जाएगा। अगली किस्त ‘महावतार परशुराम’ 2027 में रिलीज होगी, जिसके बाद क्रमशः ‘महावतार रघुनंदन’ (2029), ‘महावतार धावकादेश’ (2031), ‘महावतार गोकुलानंद’ (2033) और ‘महावतार कल्कि’ (2035-2037) दर्शकों तक पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- तमिल कॉमेडियन रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
भारतीय एनीमेशन फिल्मों की श्रेणी में महावतार नरसिम्हा की गुणवत्ता पिछली फिल्मों की तुलना में बहुत बेहतर है। यह दर्शाता है कि पौराणिक कथाओं और उसमें निहित संदेश को भव्यता के साथ आधुनिक तकनीक की मदद से कहा जा सकता है। खास तौर पर जेन जी (युवा पीढ़ी) को अपनी जड़ों से परिचित कराने के लिए यह शानदार फिल्म है।