महावतार नरसिम्हा पहुंची 300 करोड़ के करीब
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: भारतीय ऐनिमेशन सिनेमा एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की महत्वाकांक्षी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के महज 26 दिनों में दुनियाभर से लगभग 280 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब यह फिल्म तेजी से ₹300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है और ऐसा करने वाली पहली भारतीय ऐनिमेटेड फिल्म बनने वाली है। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा में ऐनिमेशन फिल्मों की संभावनाओं को नई दिशा देगी।
फिल्म में भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की गाथा दिखाई गई है। पुरानी धार्मिक कथाओं को आधुनिक तकनीक और शानदार ऐनिमेशन के साथ बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया है। फिल्म का भव्य पैमाना, 3D तकनीक और कई भारतीय भाषाओं में रिलीज ने इसे हर आयु वर्ग के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी ने इसकी कहानी और विजुअल्स की सराहना की।
केजीएफ और कंतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से मशहूर होम्बले फिल्म्स ने इस बार पौराणिक कथाओं को ऐनिमेशन की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। निर्देशक अश्विन कुमार ने फिल्म को विजुअल और भावनात्मक दोनों स्तरों पर असरदार बनाने में सफलता हासिल की। वहीं, शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया।
फिल्म की सफलता के बाद होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने एक महत्वाकांक्षी ऐलान भी किया है। आने वाले एक दशक में भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों पर आधारित फिल्मों की एक पूरी श्रृंखला बनाई जाएगी। इस लाइनअप में महावतार नरसिम्हा, महावतार परशुराम, महावतार रघुनंदन, महावतार द्वारकाधीश, महावतार गोकुलानंद, महावतार कल्कि पार्ट 1 और महावतार कल्कि पार्ट 2 शामिल हैं। यह मेगा यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और ग्लोबल स्तर की भव्यता के साथ प्रस्तुत करेगा।
ये भी पढ़ें- पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू अब ओटीटी पर, जानें कब और कहां देखें
महावतार नरसिम्हा की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय दर्शक अब बड़े पैमाने की ऐनिमेटेड फिल्मों को भी उतनी ही गंभीरता से स्वीकारने लगे हैं जितनी लाइव-एक्शन फिल्मों को। यह फिल्म भारतीय ऐनिमेशन इंडस्ट्री को नई पहचान दिला रही है और भविष्य में इससे और बड़े प्रयोगों की उम्मीद की जा सकती है।