कभी इस क्रिकेटर के लिए धड़का था माधुरी दीक्षित का दिल
मुंबई: 90 के दशक में अपनी मुस्कान, अदाकारी और डांस से लाखों दिलों की धड़कन बनने वाली माधुरी दीक्षित की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चमकदार रही, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चित रही। सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस बिखेरने वाली माधुरी का दिल रियल लाइफ में एक वक्त भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए धड़कता था। लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और एक समय के बाद टूट गया।
माधुरी और अजय जडेजा की पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। यही मुलाकात दोस्ती में बदली और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। उस दौर में दोनों को साथ में कई बार देखा गया और उनके अफेयर के किस्से मीडिया की सुर्खियां बने। खबरें थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन अजय जडेजा के रॉयल फैमिली बैकग्राउंड और माधुरी के आम परिवार से आने की वजह से उनके रिश्ते में परिवार की असहमति आ गई।
जब 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आया, तो हालात और भी बिगड़ गए। मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते अजय पर 5 साल का बैन लग गया और उनका करियर चौपट हो गया। इस दौरान देशभर में उनका विरोध हुआ और इस विवाद के कारण माधुरी का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो गया। इसके बाद दोनों ने रास्ते अलग कर लिए।
ये भी पढ़ें- सरदार जी 3 विवाद: मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर कसा तंज, बोले- पहले देश
अजय से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद, माधुरी ने अमेरिकन डॉक्टर श्रीराम नेने से 1999 में शादी कर ली। शादी के बाद माधुरी ने लंबे समय तक बॉलीवुड से दूरी बनाए रखी और यूएस में फैमिली लाइफ बिताई। हालांकि, उन्होंने बाद में फिल्मों में कमबैक भी किया। हाल ही में माधुरी ‘भूल भुलैया 3’ जैसी बड़ी फिल्म में नजर आईं, और एक बार फिर उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।