
क्योंकि सास भी कभी बहू थी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Twist: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामा लेकर दर्शकों के सामने आने वाला है। तुलसी की वापसी के बाद से ही कहानी में लगातार नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं और अब आने वाले एपिसोड्स में ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जो न सिर्फ किरदारों बल्कि दर्शकों को भी चौंका देगा।
तुलसी के घर लौटते ही मिहिर के तेवर पूरी तरह बदल चुके हैं। जहां एक तरफ वह बापजी के सामने तुलसी के लिए सम्मान और अपनापन दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर अकेले में नॉयना को उसकी हैसियत याद दिलाने से पीछे नहीं हट रहा। मिहिर को लगने लगा है कि अगर तुलसी उसके साथ बनी रही, तो वह अपनी जिंदगी की हर मुश्किल से बाहर निकल सकता है।
इसी बीच कहानी में बड़ा धमाका तब होगा, जब बापजी को यह एहसास होगा कि मिहिर और तुलसी के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं है। यह सच जानकर बापजी को गहरा सदमा लगेगा। परिवार की टूटती हालत और पुराने रिश्तों की कड़वाहट देखकर बापजी एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं, जो पूरे घर की दिशा बदल देगा।
आने वाले एपिसोड में बापजी ऐलान करेंगे कि वह मिहिर और तुलसी की दोबारा शादी करवाएंगे। यह फैसला सुनकर तुलसी हैरान रह जाएगी, वहीं मिहिर के चेहरे पर खुशी साफ नजर आएगी। लेकिन इस ऐलान से सबसे बड़ा झटका नॉयना को लगेगा। जिस मिहिर को वह अपने कब्जे में मान बैठी थी, वह उसके हाथ से फिसलता नजर आएगा।
नॉयना के लिए हालात और भी खराब हो जाएंगे, जब शादी की रस्में उसकी आंखों के सामने होंगी। घर के लोग भी नॉयना को ताने मारेंगे और मिहिर उसे बार-बार जलील करेगा। मिहिर और तुलसी की शादी होते ही नॉयना के सारे प्लान धरे के धरे रह जाएंगे। हालांकि, यह शादी भी तुलसी और मिहिर के रिश्ते की सारी गलतफहमियां खत्म नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- द राजा साब पर मंडराया फ्लॉप का खतरा, 5वें दिन सिंगल डिजिट में सिमटी फिल्म की कमाई
शादी के बाद भी तुलसी मिहिर को माफ करने के लिए तैयार नहीं होगी और उसके साथ रहने से इनकार कर देगी। तुलसी का यह फैसला मिहिर का दिल तोड़ देगा और कहानी में एक नया भावनात्मक मोड़ ले आएगा। कुल मिलाकर, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आने वाले एपिसोड्स में शादी, साजिश और टूटते रिश्तों का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने वाला है।






