Tulsi Mihir Upcoming Twist in KSBKBT 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
KSBKBT 2 Upcoming Twist: टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी में इन दिनों एक के बाद एक बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है। शो में 6 साल का लीप आ चुका है, जिसने कहानी को पूरी तरह से बदल दिया है। मेकर्स एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है।
लीप के बाद तुलसी अपनी जिंदगी अकेले जी रही है। वह अब सिर्फ एक हाउस वाइफ नहीं रही, बल्कि एक सफल बिजनेसवूमेन बन चुकी हैं और नए लोगों के बीच रहती हैं। उधर, मिहिर भी नॉयना, ऋतिक और मिताली के साथ उसी जगह पहुंच गया है, जहां तुलसी रह रही है। मिहिर का वहाँ आने का कारण उसकी कंपनी के लिए कुछ हाथ से बनी साड़ियां देखना है, जिनकी क्लाइंट को जरूरत है।
मिहिर की कंपनी की साड़ियां क्लाइंट को पसंद नहीं आ रही हैं। हालांकि, जिस जगह वह डील के लिए पहुँचता है, वहाँ पहुंचते ही उसे तुलसी का पौधा दिखता है। इस पौधे को देखकर मिहिर को तुरंत यह एहसास होता है कि उसकी तुलसी वहीं कहीं आस-पास है। भावना में बहकर वह कहता है, “हे तुलसी माता, आपको यहां देखकर ऐसा लगा कि मेरी तुलसी यहीं रहती है।” हालांकि, आसपास तुलसी को न देखकर वह प्रार्थना करता है कि जो भी उनकी सेवा कर रहा है, उसका ख्याल रखिएगा। इसके बाद मिहिर मंदिर पहुँचता है और भगवान से अपनी गलतियों के लिए माफी माँगता है और कहता है कि उसकी सज़ा तुलसी को न दी जाए।
ये भी पढ़ें- ‘उसे सिर्फ पैसे चाहिए थे’, गोविंदा के अफेयर को सुनीता आहूजा ने किया कंफर्म, किया बड़ा खुलासा
दूसरी तरफ, मिहिर के परिवार में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मिताली और ऋतिक की शादी को पाँच साल से ज्यादा हो चुके हैं और उनकी एक बेटी भी है, लेकिन दोनों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रही है। मिताली संग शादी कर ऋतिक बिल्कुल भी खुश नहीं है, जो इस बात का संकेत है कि मिहिर के जाने के बाद परिवार में संबंध बिगड़ चुके हैं।
वहीं, मिहिर ने भी अब नॉयना का दिमाग खराब करने की ठान ली है। मिहिर का मानना है कि नॉयना की वजह से ही तुलसी उनसे दूर चली गई। मिहिर का तुलसी के प्रति यह गहरा एहसास और दूसरी तरफ नॉयना, ऋतिक और मिताली के बीच बढ़ती कलह बताती है कि अब शो में एक बड़ा फैमिली ड्रामा और मिहिर-तुलसी की बहुप्रतीक्षित मुलाकात का समय नजदीक आ रहा है।