
Sunita Ahuja Confirm Govinda Affair (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunita Ahuja On Govinda Affair: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता साल 2025 में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा और अक्सर चर्चा में बना रहा। दोनों के तलाक की खबरों ने भी फैंस को हैरान कर दिया था। अब सुनीता आहूजा ने सामने आकर अपने पति गोविंदा के अफेयर को कंफर्म कर दिया है, जिससे यह विवाद एक बार फिर गरमा गया है।
सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक खास बातचीत में खुलासा किया कि उनके पति गोविंदा का किसी दूसरी औरत के साथ अफेयर रह चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अफेयर का उनकी जिंदगी पर क्या असर हुआ। सुनीता ने कहा, “साल 2025 को मैं अपने लिए काफी बुरा मानती हूँ, क्योंकि इसी साल मैं किसी न किसी तरह गोविंदा के विवादों के बारे में सुनती रहती हूँ कि उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा है।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया, “मुझे पता है कि वो कोई एक्ट्रेस नहीं है। एक्ट्रेस कभी खराब काम नहीं करतीं। उसे तो सिर्फ गोविंदा से पैसा चाहिए।”
सुनीता आहूजा ने उस महिला पर सीधा निशाना साधा और स्पष्ट किया कि वह कोई अभिनेत्री नहीं है, बल्कि वह सिर्फ गोविंदा से ‘पैसे’ के लिए जुड़ी हुई है। यह खुलासा दर्शाता है कि सुनीता इस पूरे मामले में उस ‘दूसरी औरत’ के इरादों को लेकर क्या राय रखती हैं। उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि गोविंदा के विवाहेतर संबंध का कारण पैसा था, न कि गहरा भावनात्मक जुड़ाव।
ये भी पढ़ें- ‘हम 21वीं सदी में हैं, पुराने नियम छोड़ें’: रूढ़िवादी ‘बींदणी’ बुआ के किरदार से अलग हैं अपरा मेहता
इस निजी उथल-पुथल के बावजूद, सुनीता आहूजा ने कुछ सकारात्मक बातें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि इसी साल उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली है और लोग उन्हें बहुत प्यार दे रहे हैं। सुनीता ने अपनी उस विश का भी खुलासा किया, जिसे वह पूरा होते हुए साल 2026 में देखना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वह चाहती हैं कि सारे विवाद खत्म हो जाएं और वह अपनी लाइफ को बदलकर अपने परिवार को सिर्फ खुश देखना चाहती हैं।
सुनीता ने आखिर में गोविंदा को एक कड़वी नसीहत भी दी। उन्होंने यह माना कि गोविंदा को जल्द ही यह एहसास होगा कि उनकी लाइफ में केवल तीन महिलाएं ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं: उनकी माँ, उनकी पत्नी और उनकी बेटी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें चौथी महिला रखने का अधिकार ही नहीं है। सुनीता ने यह भी बताया कि उनकी यह बात दुनिया के हर मर्द पर लागू होती है, जो उनके मजबूत वैवाहिक मूल्यों को दर्शाती है।






