क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का लेटेस्ट एपिसोड सस्पेंस और इमोशंस से भरपूर रहा है। कहानी ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, जहां रहस्य, डर और पारिवारिक ड्रामा आपस में उलझते नजर आए।
दरअसल, एपिसोड की शुरुआत होती है अंगद के कब्रिस्तान पहुंचने से। वह यह जानने की कोशिश करता है कि क्या बंटूक नाम के किसी शख्स की मौत हुई थी। वहां उसे एक गार्ड मिलता है जो बताता है कि 8 साल पहले बंटूक की बेरहमी से हत्या की गई थी। यह सुनकर अंगद हैरान रह जाता है और तुरंत नॉयना के घर लौटता है।
अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि घर पहुंचते ही उसे नॉयना बेहद परेशान दिखाई देती है। नॉयना कहती हैं कि घर की सारी ज्वेलरी गायब है, जबकि कोई अंदर आया ही नहीं। तभी अचानक कमरे से तेज आवाजें आती हैं। जब दोनों वहां पहुंचते हैं तो मिताली अलमारी के ऊपर बैठी दिखाई देती है, उसने सारे गहने पहने होते हैं और अजीब आवाजें निकाल रही होती है। यह दृश्य देखकर सबके होश उड़ जाते हैं।
अंगद और नॉयना उसे नीचे आने को कहते हैं, लेकिन मिताली ऊपर से कूदकर बेहोश हो जाती है। नॉयना गुस्से और डर के बीच अंगद से कहती है, “जो भी हो रहा है, प्लीज मिताली से शादी मत तोड़ना।” इस पर अंगद कहता है, “अगर शादी के बाद भी ऐसा होता, तो मैं उसका इलाज करवाता, अब भी मैं पीछे नहीं हटूंगा।”
ये भी पढ़ें- अरमान-अभिरा की वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें, अब कोर्ट तक पहुंचेगा मामला, जानें आगे क्या होगा
इधर, अंगद की हल्दी की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। दूसरी तरफ तुलसी और मिहिर के बीच एक भावुक बातचीत होती है। मिहिर कहता है कि नॉयना का जितना एहसान माना जाए कम है, क्योंकि उसने आग में कूदकर मेरी जान बचाई। वह आगे कहता है, “तुम्हारे बाद अब कोई तो है जो मेरा ख्याल रखेगा।” साथ ही मिहिर फिर एक और बड़ी घोषणा करता है, वह अपनी बेटी परी और रणविजय की शादी की बात करता है, लेकिन तुलसी तुरंत बीच में टोकती है और कहती है, “हमने कहा था ना, अभी इस टॉपिक पर बात नहीं करेंगे।”