अमन वर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर अमन वर्मा को आज हर कोई जानता है। उन्हें इस टीवी शो से एक अलग पहचान मिली थी। लेकिन हाल ही में एक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अमन शादी के 9 साल बाद अपनी पत्नी वंदना लालवानी से अलग हो रहे हैं। दरअसल, दोनों के बीच पिछले काफी वक्त से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसके बाद उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है।
हालांकि, अमन ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है और दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमन ने काफी सोच-विचार के बाद ये फैसला लिया है।
काफी वक्त से दोनों के बीच थी अनबन
इस बीच एक सूत्र ने बताया कि पिछले काफी वक्त से दोनों के बीच अनबन थी। दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। सिर्फ इतना ही नहीं, अमन और वंदना ने अपने परिवार को बढ़ाने की भी योजना बनाई, लेकिन आपसी मतभेद इतने गहरे हो गए कि तालमेल बिठाना बेहद मुश्किल हो गया। जब ई-टाइम्स ने अमन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि, “मुझे कुछ नहीं बोलना है और अब जो भी बयान देना होगा, मेरे वकील के माध्यम से सही वक्त आने पर आ जाएगा।”
साल 2026 में दोनों ने रचाई थी शादी
आपको बता दें, अमन और वंदना की पहली मुलाकात साल 2013 में टीवी शो ‘हम ने ली है शपथ’ के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर एक-दूसरे के प्यार में डूब गए। इसके बाद साल 2015 में सगाई की। फिर साल 2016 में अमन और वंदना ने शादी कर ली है। अब शादी के 9 साल बाद 2025 में दोनों अलग हो रहे हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन इससे पहले एक इंटरव्यू के वक्त अमन ने शादी को लेकर कहा था कि ”शादी ने मुझे एक इंसान के तौर पर बदल दिया…मैं अब शांत हो गया हूं और एग्रेशन के साथ सिचुएशन को हैंडल नहीं करता हूं जैसा पहले करता था। मेरे लिए शादी बड़ा स्टेप था क्योंकि मैं कई साल से अकेले रहता था। शादी को लेकर मेरी कोई शिकायत नहीं है। मैं अपनी लाइफ को वंदना के साथ एंजॉय कर रहा हूं।”