तुलसी के जाते ही रंग बदलेगी गायत्री, नॉयना के साथ मिलकर बनाएगी खतरनाक चाल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामे से हैरान करने वाला है। इस समय कहानी उस मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां तुलसी को मिहिर की सच्चाई का पता चल चुका है। धोखे से टूट चुकी तुलसी शांति निकेतन छोड़कर चली गई है और इसी फैसले ने पूरे घर की नींव हिला दी है।
अब तक आपने देखा कि टूटे दिल और दर्द से परेशान तुलसी अपनी जान देने की कोशिश करती है। इसी दौरान एक रहस्यमयी आदमी उसकी जान बचाता है और उसे जिंदगी की अहमियत समझाता है। धीरे-धीरे तुलसी को एहसास होता है कि वह कोई आम इंसान नहीं, बल्कि उसके ठाकुर जी हैं। भगवान के साक्षात दर्शन कर तुलसी पूरी तरह भावुक हो जाती है और उनके सामने फूट-फूटकर रोती है।
आने वाले एपिसोड्स में तुलसी अंगद से मिलने पहुंचेगी और साफ शब्दों में कह देगी कि वह मिहिर को माफ नहीं कर सकती। इधर, तुलसी के घर से जाते ही गायत्री के इरादे बदल जाएंगे। वह शांति निकेतन और प्रॉपर्टी पर कुंडली मारकर बैठने की तैयारी में है। इसी बीच नॉयना की घर में एंट्री होगी, जिसका गायत्री खुले दिल से स्वागत करेगी।
गायत्री नॉयना को मिहिर के साथ शांति निकेतन में रहने के लिए उकसाएगी और उसे अपने प्लान में शामिल कर लेगी। गायत्री साफ कह देगी कि पावर और पैसा हासिल करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। तुलसी के जाते ही वह मिहिर को बर्बाद करने की साजिश रचने लगेगी। इतना ही नहीं, गायत्री मिहिर पर दूसरी शादी का दबाव बनाएगी और नॉयना से कहेगी कि दोनों मिलकर पूरे शांति निकेतन पर राज करेंगी।
दूसरी ओर, भगवान से मुलाकात के बाद तुलसी पूरी तरह टूट चुकी होगी। वह अंगद के सामने अपना दर्द बयां करेगी। ऐसे में वृंदा तुलसी को अपने घर में जगह देगी, जहां तुलसी चॉल में एक सादा और दर्द भरी जिंदगी जीने का फैसला करेगी। वह मिहिर की यादों के सहारे अपनी बाकी जिंदगी काटने की कोशिश करेगी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में जल्द ही 6 साल का लंबा लीप आने वाला है। लीप के बाद मिहिर को एहसास होगा कि वह आज भी तुलसी को भूल नहीं पाया है।