धनुष की एक्टिंग जबरदस्त, ट्विटर पर बोले दर्शक- जरूरत से ज्यादा लंबी है फिल्म
Kubera Movie Review: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने तेलुगू सिनेमा में धमाकेदार वापसी की है। धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म का रिव्यू किया है और बताया है कि धनुष की एक्टिंग दमदार है, उन्होंने दिल जीतने वाला अभिनय किया है। वहीं वह फिल्म की लंबाई को लेकर फिल्म मेकर्स की आलोचना करते हुए नजर आए हैं। दर्शकों का मानना है कि फिल्म हद से ज्यादा लंबी है।
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर किए गए रिव्यू में एक दर्शक ने अपनी भावनाओं को दर्शाया है और बताया है कि फिल्म में धनुष की एक्टिंग जबरदस्त है। रश्मिका के साथ उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी लग रही है। फिल्म की कहानी भी ठीक-ठाक है, लेकिन फिल्म छोटी होनी चाहिए थी। यह जरूर से ज्यादा लंबी हो गई है और इसका पूरा श्रेय फिल्म मेकर्स को जाता है। फिल्म लंबी होने के नाते बहुत धीमी है, थोड़ी तेज होती तो अच्छा लगता। यह प्रतिक्रिया जोसेफ मिधुनी नाम के एक यूजर ने दी है।
Strong performance from #Dhanush, great chemistry with #Rashmika.
The story by Shekhar Kammula is genuinely good, but the film could’ve been trimmed and made more engaging especially in the second half, near the pre-climax.
Not to discredit the director, but the… pic.twitter.com/FLqjriv3QU— joseph midhun (@Josephmidhunb) June 20, 2025
ये भी पढ़ें- सितारे जमीन पर रिव्यू: ट्रैक पर नहीं लौटे आमिर खान, हिट फिल्म के लिए दिल्ली अभी दूर है
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मुताबिक फिल्म कुबेर का पहला पार्ट बहुत ही अच्छा और कसा हुआ है, लेकिन दूसरा हिस्सा जबरदस्ती का खींचा हुआ लगता है। यही कारण है कि फिल्म आपको बांधे हुए नहीं रख पाती है। धनुष की एक्टिंग पर बार-बार जोर दिया गया है और कहा गया है कि उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
तेलुगू सिनेमा में धनुष की वापसी को लेकर लोग एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के कहानी की अगर बात करें तो इस फिल्म की कहानी में काले धन और भ्रष्टाचार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म क्राईम ड्रामा फिल्म है। दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू दिया जा रहा है। फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।