क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्टार प्लस का चर्चित सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 इन दिनों दर्शकों के लिए और भी रोमांचक बन गया है। कहानी में आए नए मोड़ ने शो की कहानी को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा होगा कि तुलसी को वो पेनड्राइव मिल जाती है जिसमें वीरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं। यही पेनड्राइव अब परी और अजय की शादी के मंडप तक हंगामा मचा देती है।
दरअसल, मिहिर तुलसी को साफ चेतावनी देता है कि अगर शादी में कोई रुकावट आई तो घर की एक और शादी टूट जाएगी। मिहिर की धमकी से तुलसी डर तो जाती है और पुलिस को न बुलाने का वादा करती है। लेकिन हालात कुछ और ही करवट लेते हैं।
जब परी और अजय फेरे ले रहे होते हैं, तभी पुलिस अचानक मंडप में पहुंचकर वीरेन को गिरफ्तार कर लेती है। इस गिरफ्तारी से अजय का परिवार आगबबूला हो जाता है। अजय की मां शादी तोड़ने की धमकी देती है। मिहिर लाख समझाने की कोशिश करता है, लेकिन अजय की मां किसी भी तरह सुनने को तैयार नहीं होती।
ऐसे में तुलसी आगे आती है और कहती है कि अगर शादी तोड़नी है तो तोड़ दें, वो अपनी बेटी को ऐसे घर में नहीं भेज सकती। तभी सच सामने आता है कि पुलिस को तुलसी ने नहीं, बल्कि खुद अजय ने बुलाया था। अजय का ये कदम सुनकर तुलसी भावुक हो जाती है और पूरे दिल से परी और अजय की शादी के लिए राजी हो जाती है। इसके बाद दोनों की शांतिपूर्वक शादी हो जाती है और फिर विदाई की रस्में शुरू होती हैं।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने रजनीकांत की ‘कूली’ को दी कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर छापे जमकर नोट
हालांकि, बेटी की विदाई में मिहिर और तुलसी पूरी तरह टूट जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं। तब सभी घरवाले उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं। अगले दिन तुलसी अपनी बेटी को फोन करती है, लेकिन परी फोन नहीं उठाती है, जिससे तुलसी परेशान हो जाती है और ठाकुर जी से प्रार्थना करने लगती है, कि वहां सबकुछ ठीक हो। फिलहाल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के दर्शकों अब बेसब्री से इंतजार है कि आगे मिहिर और तुलसी के रिश्ते किस मोड़ पर पहुंचेंगे और वीरेन जेल से बाहर आने के बाद क्या साजिश रचेगा।