अनुपमा की जीत की रकम पर तोषु ने डाली नजर
Anupama Spoiler: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर दर्शकों के लिए बड़े ट्विस्ट और टर्न लेकर आया है। लंबे समय से चले आ रहे डांस कॉम्पिटिशन ट्रैक का आखिरकार समापन हो चुका है और अब कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। जहां अनुपमा को कॉम्पिटिशन की विनर घोषित कर दिया गया है, वहीं राही के हाथ से ट्रॉफी छिनते ही उसकी दुनिया बिखर जाती है। लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होता है जब राही अचानक स्टेज से ही गायब हो जाती है।
फिनाले एपिसोड में ऐलान किया गया कि अनुपमा इस कॉम्पिटिशन की विनर है। यह जीत अनुपमा के लिए बेहद खास है, क्योंकि उसने अपने जीवन में तमाम संघर्ष झेले हैं। जीत के बाद अनुपमा भावुक हो जाती है और एक लंबी स्पीच देती है। वह अपने परिवार का नाम लेकर बताती है कि उनके बिना उसकी जिंदगी अधूरी है। इस दौरान वह अपने पुराने जख्म भी याद करती है, खासकर वनराज के बर्ताव को।
अनुपमा की जीत से ख्याति और वसुंधरा बेहद नाराज हो जाती हैं। दोनों राही के टूटे हुए दिल को और चोट पहुंचाने वाली हैं। ख्याति को यह हार बर्दाश्त नहीं होती और वह अनुपमा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करती है। जैसे ही अनुपमा स्पीच दे रही होती है, अचानक राही स्टेज से गायब हो जाती है। यह घटना सबको चौंका देती है।
अनुपमा को राही की खबर मिलते ही वह परेशान हो जाती है। वहीं शाह हाउस और कोठारी हाउस दोनों जगह कोहराम मच जाता है। प्रेम राही की तलाश में निकल पड़ता है और परिवार के सभी सदस्य टेंशन में आ जाते हैं। अनुपमा की जिंदगी अब नए मोड़ पर पहुंच रही है। जीत के बाद मुंबई में उसका भव्य स्वागत होगा और वह देशभर में एक सुपरस्टार बन जाएगी।
ये भी पढ़ें- घर पर फायरिंग के बाद पहली बार नजर आईं दिशा पाटनी, न्यूयॉर्क में दी पब्लिक अपीरियंस
वहीं दूसरी ओर देविका की तबीयत बिगड़ने वाली है और अनुपमा को उसके कैंसर का सच पता चलेगा। दूसरी तरफ, तोषु भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और अनुपमा की विनिंग राशि पर नजर गड़ाता है। अगर वह इसमें कामयाब हो गया तो अनुपमा अपनी सहेली का ऑपरेशन नहीं करा पाएगी। इस तरह ‘अनुपमा’ का आने वाला ट्रैक दर्शकों के लिए भरपूर ड्रामा, इमोशन और सस्पेंस से भरा होगा।