केप्स कैफे पर हमले का क्या है कारण, कपिल शर्मा से क्या चाहता है बिश्नोई गैंग?
Kapil Sharma Kaps cafe: जुलाई महीने की शुरुआत में एक कपिल शर्मा के चाहने वालों को एक खुशखबरी मिली। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में केप्स कैफे नाम का एक कैफेटेरिया शुरू किया, लेकिन कैफे के खुलने के कुछ दिन के भीतर ही इस कैफे पर गोलीबारी हुई और फैंस हैरान हो गए।
कपिल शर्मा के कैफे पर वह गोलीबारी खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने की थी, क्योंकि खुद उसने ही हमले की जिम्मेदारी ली थी। हरजीत सिंह लाडी का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। 10 जुलाई को हुए इस हमले के बाद एक महीना भी नहीं बिता 7 अगस्त को कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा हमला हुआ। इस बार हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- स्विमसूट किलर को पकड़ने निकले इंस्पेक्टर जेंडे, मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का ऐलान
गोल्डी ढिल्लों नाम के शख्स ने कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर 7 अगस्त 2025 को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट पर उसने लिखा, राम राम सभी भाइयों को… आज जो फायरिंग हुई, कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। इसको हमने कॉल की थी, इसको रिंग सुनाई नहीं दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब रिंग सुनाई नहीं देगी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे।
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी#KapilSharma pic.twitter.com/MYts1PVEs2
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) August 7, 2025
10 जुलाई को केप्स कैफे पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद हरजीत सिंह लाडी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, कपिल शर्मा के शो में एक प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर कुछ हास्यास्पद टिप्पणी की थी, जिससे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपनी पोस्ट में उन्होंने यह कहा था कि कॉमेडी के नाम पर किसी भी धर्म या आध्यात्मिक पहचान का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता, उन्होंने यह भी दावा किया था कि कपिल शर्मा के मैनेजर को फोन लगाया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला। कपिल शर्मा से सार्वजनिक रूप में माफी की मांग की गई है।
पहली बार केप्स कैफे पर हुए हमले के बाद कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मैसेज दिया था, हमने केप्स कैफे को इस उम्मीद के साथ खोला था कि यहां दोस्ताना बातचीत के जरिए खुशी वाला माहौल बनेगा, उस सपने के साथ हिंसा दिल दिल देने वाली है। इस सदमे से हम उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे। आप सभी के सपोर्ट और दुआओं के लिए धन्यवाद। केप्स टिप्स कैफे जल्द ही वापसी करेगा।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुआ पहला हमला प्रतिबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा कराया गया था और इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं कपिल शर्मा के कैफे पर हुए दूसरे हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। दोनों के हमले में क्या कनेक्शन है? इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। क्या यह दोनों एक ही बात के लिए कपिल शर्मा को धमका रहे हैं या फिर मुद्दा अलग है।