नॉक नॉक कौन है ट्रेलर देख रोमांच से भर गए दर्शक
नॉक नॉक कौन है का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है। एमएक्स प्लेयर और प्राइम वीडियो की इस नई वेब सीरीज में कहानी नए जमाने की है। जहां मोबाइल के इस्तेमाल से क्राइम के एडवांस वर्जन को दिखाया गया है। जलन और गुस्से में लिया गया फैसला कितना भारी पड़ सकता है, यह सीरीज इसी बात का बेहतरीन उदाहरण पेश करती है।
वेब सीरीज में नए जमाने की दोस्ती को दिखाया गया है। दोस्ती ,प्यार और उसके बाद जलन और फिर बदला लेने के लिए उठाया गया एक गलत कदम, इसी पर यह कहानी आधारित है। 22 मई को यह सीरीज एमएक्स प्लेयर और प्राइम वीडियो पर रिलीज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुझे गाली देकर देशभक्त बन रहे हैं लोग, नेहा सिंह राठौड़ ने फिर जारी किया नया वीडियो
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से अनजाने में हुई गलती, नई एक्ट्रेस से मांगनी पड़ी थी माफी
सीरीज की कहानी तान्या और रोहन की ट्रेलर के शुरुआत में दोनों की मुलाकात को दिखाया गया है। दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं लेकिन उनके रिश्ते में अचानक खटास आ जाती है। एक पार्टी के दौरान रोहन तान्या के साथ बुरा बर्ताव करता है। इससे आहत होकर वह एक रहस्यमई मोबाइल ऐप का सहारा लेती है और दुश्मन के मौत की कामना करती है। तान्या को यह पता नहीं था कि वह जो सोच रही है सच हो जाएगा।
मोबाइल ऐप के जरिए एक्टिव हुए कुछ रहस्यमई लोग अचानक से सीरियल किलर में बदल जाते हैं। एक के बाद एक लगातार खून होते चला जाता है। इस मौत के पीछे मुखौटा पहने एक किलर ट्रेलर में दिखाई दिया है। कहानी के अंत में क्या होता है? यह जानने के लिए वेब सीरीज नॉक नॉक कौन है देखना होगा। लेकिन यह कहा जा सकता है कि यह वेब सीरीज नए जमाने, आधुनिक उपकरण और नए तरह के क्राइम से लैस है। उम्मीद है कि यह दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब होगी।