अमिताभ बच्चन को मांगनी पड़ी थी अनु अग्रवाल से माफी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। ताजा इंटरव्यू में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि अनजाने में हुई यह गलती की वजह से अमिताभ बच्चन को उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। अमिताभ बच्चन ने उन्हें सॉरी कहा था। अनु अग्रवाल ने बताया कि आशिकी फिल्म के बाद वह अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रही थी और अमिताभ बच्चन वहां देरी से पहुंचे थे, इस वजह से उन्होंने अनु अग्रवाल से माफी मांगी थी।
शूटिंग सेट पर अमिताभ बच्चन के देरी से पहुंचने का कारण भी कहीं ना कहीं अनु अग्रवाल ही थी, खुद अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि वह शूटिंग सेट पर देर से क्यों पहुंचे? अनु अग्रवाल ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि हम दोनों एक प्रोजेक्ट के लिए साथ में शूट कर रहे थे, लेकिन अमिताभ बच्चन वहां देरी से पहुंचे जिस वजह से अमिताभ बच्चन ने मुझसे माफी मांगी थी।
ये भी पढ़ें- मुझे गाली देकर देशभक्त बन रहे हैं लोग, नेहा सिंह राठौड़ ने फिर जारी किया नया वीडियो
बातचीत के दौरान अनु अग्रवाल ने बताया कि अमिताभ बच्चन के देरी से पहुंचने की वजह भी कहीं ना कहीं मैं ही थी। मुंबई की सड़कों पर तब आशिकी फिल्म के पोस्टर लगे हुए थे और उस पोस्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। मुंबई में हुए ट्रैफिक जाम की वजह से अमिताभ बच्चन की गाड़ी भी जाम में फंसी रही। इस वजह से उन्हें शूटिंग सेट पर पहुंचने में देरी हो गई थी।
अनु अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पहले मुझसे सॉरी कहा कि मैं देर से पहुंचा हूं और आपको इंतजार करना पड़ा, लेकिन मैं क्या करता तुम्हारा चेहरा पूरी सड़क पर लगा हुआ है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था। दरअसल आशिकी फिल्म जब रिलीज हुई थी उस समय फिल्म के पोस्टर पर हीरो हीरोइन का चेहरा नहीं था, लेकिन गलियों में लगी होर्डिंग पर एक्ट्रेस का क्लोजअप था और पंच लाइन लिखी थी यह चेहरा भीड़ रोक सकता है।