मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया है। इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी पसंद किया। अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इसकी तैयारी पुरी हो चुकी है और रिलीज डेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम भी सामने आ चुका है।
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी लापता लेडीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से गुरुवार को ऐलान कर दिया गया है कि ‘लापता लेडीज’ 26 अप्रैल को ऑनलाइन रिलीज कर दी जाएगी। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ताजा खबर: लापता लेडीज मिल चुकी हैं। लापता लेडीज शुक्रवार रात 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यूजर्स का रिएक्शन
इस पोस्ट पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये इन दिनों की सबसे अच्छी मूवी है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि खूबसूरत फिल्म। एक अन्य यूजर ने लिखा कि फूल कुमारी जी ने थिएटर में सबका दिल जीत चुकी है। अब नेटफ्लिक्स पर भी एक बार फिर दिल जीत लगीं।
50 दिनों तक सिनेमाघरों में चली फिल्म
किरण राव की लापता लेडीज को बीते 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। उनकी ये फिल्म करीब 50 दिनों बड़े पर्दे पर जारी। जिसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी थी।
लापता लेडीज के स्टार कास्ट
हल्के-फुल्के अंदाज में लापता लेडीज काफी कुछ कह जाती है। फिल्म आपको थोड़ा रुलाती और काफी हंसाती है। इस फिल्म में प्रतिभा रंता, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आए हैं. इनके अलावा रवि किशन, छाया कदम और दुर्गेश कुमार ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।