किच्चा सुदीप की मार्क मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kiccha Sudeep Mark Movie On OTT: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की लेटेस्ट फिल्म ‘मार्क’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी सराहना मिल रही है। दमदार कहानी और सुदीप के इंटेंस अवतार ने फिल्म को मजबूत ओपनिंग दिलाई है।
हालांकि फिल्म अभी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है, लेकिन इसके ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस के बीच अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रिलीज के बाद से ही दर्शक जानना चाहते थे कि ‘मार्क’ आखिर थिएटर रन के बाद किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
शुरुआत में यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की ओटीटी डील जी5 या अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हो सकती है। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसने फैंस को चौंका दिया है।
ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मार्क’ की ओटीटी डील जियो हॉटस्टार के साथ फाइनल हो चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म थिएटर रन पूरा करने के बाद जनवरी 2026 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि, अभी तक इस खबर पर फिल्म के मेकर्स या जियो हॉटस्टार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में दर्शकों को औपचारिक ऐलान का इंतजार है।
एक्शन और इमोशन से भरपूर ‘मार्क’ ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार शुरुआत की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.6 करोड़ रुपये की कमाई की, जो क्रिसमस रिलीज के हिसाब से मजबूत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘भाई-भाई…’ के नारों से गूंजा गैलेक्सी अपार्टमेंट, एक झलक को बेताब फैंस, बर्थडे पर टूटेगा रिवाज?
हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये रहा। इसके बावजूद दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।
अब सबकी नजरें वीकेंड पर टिकी हैं। अगर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आता है, तो ‘मार्क’ बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है। किच्चा सुदीप के फैंस को उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में और बड़े आंकड़े छुएगी।