कियारा आडवाणी को फैंस बना रहे हैं सस्ती दीपिका
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ एक्टर राम चरण के साथ दिखाई देगी। फैंस कियारा आडवाणी को राम चरण के साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं फैंस तो अभी से सोशल मीडिया पर दोनों के नाम का हैशटैग बना रहे हैं। इसी बीच गेम चेंजर का एक गाना सामने आया हैं, जिसे देख लोगों को दीपिका पादुकोण की याद आ गई हैं। दीपिका पादुकोण के चाहने वाले कियारा आडवाणी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर का नया गाना ‘जाना हैरान सा’ रिलीज हो चुका है, जिसे श्रेया घोषाल और कार्तिक ने गाया हैं। इस गाने में लाल-नीले खूबसूरत पहाड़ों के बीच राम चरण और कियारा आडवाणी का रोमांस देखने को मिल रहा हैं। वहीं, फैंस फिल्म के मेकर्स और गाने के VFX पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों को इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री अच्छी नहीं दिख रहीं, तो वहीं कुछ लोगों ने कियारा के अलग-अलग लुक्स को खूब क्रिटिसाइज भी किया है।
ये भी पढ़ें- राशि खन्ना बनना चाहती थीं IAS अफसर
गेम चेंजर के नए गाने के एक पोस्टर में कियारा अप्सरा की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं पर एक्ट्रेस का ये लुक सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा हैं। कुछ फैंस ने इस लुक को कॉपी बताया और कई अलग गानों और हीरोइन से तुलना करने लगे। इस यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सस्ती दीपिका। मेकर्स ने इस गाने को फैंस के बीच हलचल मचाने के लिए जारी किया था, लेकिन इस तरह का रिस्पांस इसे मिल रहा हैं, उससे साफ है कि मेकर्स को दर्शकों को दोबारा लूभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर कुछ फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, कुछ दर्शक फिल्म में कियारा आडवाणी को ट्रोल कर रहे हैं। अब मेंकर्स को फिल्म रिलीज होने से पहले इस ट्रोलिंग को खत्म करना पड़ेगा। अगर ऐसा हो होगा तो गेम चेंजर पर भी नेगेटिव इफैक्ट पड़ेगा।