By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
राशि खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। राशि आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं।
राशि खन्ना बचपन में सिंगर बनाना चाहती थी। उन्होंने इंडियल ऑइडल का ऑडिशन भी दिया था।
हालांकि, कुछ सालों बाद राशि को पढ़ाई में दिलचस्पी आने लगी और IAS अफसर बनाना चाहती थी।
राशि को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी। राशि ने फिल्मों में काम से पहले कई विज्ञापनों में बतौर कॉपीराइटर काम किया था।
राशि ने साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मद्रास कैफे' से एक्टिंग करियर शुरुआत की।
राशि ने इसके बाद साल 2013 में रिलीज़ हुई तेलुगू फिल्म 'मनम' से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा।
राशि ने कई सारे रैंपवॉक, प्रिंटशूट किए हैं। राशि ने कई सारे टीवी और एड फिल्मों में काम किया है।
नोरा फतेही की फोटोज पर दूसरे यूजर ने लिखा कि लाल इश्क।