राशि खन्ना बनना चाहती थीं IAS अफसर

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

बर्थडे स्पेशल

राशि खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। राशि आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं। 

राशि का जन्म 

राशि खन्ना बचपन में सिंगर बनाना चाहती थी। उन्होंने इंडियल ऑइडल का ऑडिशन भी दिया था।

इंडियल ऑइडल

हालांकि, कुछ सालों बाद राशि को पढ़ाई में दिलचस्पी आने लगी और IAS अफसर  बनाना चाहती थी।

IAS अफसर

राशि को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी। राशि ने फिल्मों में काम से पहले कई विज्ञापनों में बतौर कॉपीराइटर काम किया था।

कॉपीराइटर

राशि ने साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मद्रास कैफे' से एक्टिंग करियर शुरुआत की। 

एक्टिंग करियर शुरुआत

राशि ने इसके बाद साल 2013 में रिलीज़ हुई तेलुगू फिल्म 'मनम' से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा।

साउथ इंडस्ट्री में कदम

राशि ने कई सारे रैंपवॉक, प्रिंटशूट किए हैं। राशि ने कई सारे टीवी और एड फिल्मों में काम किया है।

रैंपवॉक, प्रिंटशूट 

नोरा फतेही की फोटोज पर दूसरे यूजर ने लिखा कि लाल इश्क। 

द साबरमती रिपोर्ट

मनोरंजन की खबरें