खुशी मुखर्जी के हनुमान चालीसा पढ़ने पर यूजर्स ने लगाया हिंदू कार्ड खेलने का आरोप
खुशी मुखर्जी बीते दिनों अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की आलोचना का शिकार हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था। अब खुशी मुखर्जी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने बताया है कि भले ही वह बोल्ड कपड़े पहनती हैं, लेकिन वह अपने कल्चर को भूली नहीं हैं। वह बंगाली ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ीं हैं। इसको लेकर भी अब यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। खुशी मुखर्जी पर हिंदू कार्ड खेलने का आरोप यूजर्स लगा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर ताजा पोस्ट में खुशी मुखर्जी का एक वीडियो नजर आ रहा है, जिसमें वह हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने से पहले उन्होंने बताया मुझे पता है कि लोग मुझे आज भी ट्रोल करेंगे, भला-बुरा कहेंगे। लेकिन मैं यह बताना चाहती हूं कि मुझे अपने कल्चरल रूट पता है और बचपन से मैं एक बंगाली परिवार में पली-बढ़ीं हूं।
हनुमान चालीसा पढ़ते हुए खुशी मुखर्जी का वीडियो
ये भी पढ़ें- बेटी के फिल्म में डेब्यू से गदगद मोहनलाल, एक्शन ड्रामा है विस्मया की फर्स्ट मूवी
सोशल मीडिया यूजर ने खुशी मुखर्जी का हनुमान चालीसा पढ़ने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निशाने पर ले लिया है। वीडियो पोस्ट पर आए कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा है हिंदी कार्ड खेल रही हो दीदी। दूसरे यूजर ने लिखा पूरे बंगाली कम्युनिटी का नाम खराब कर दिया है तुमने। एक अन्य यूजर ने लिखा बहुत ही वाहियात प्रयास है यह टेप लगाकर हनुमान चालीसा पढ़कर अपना बचाव कर रही हो… , कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि खुशी मुखर्जी इस समय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। वह कुछ भी करें अच्छा या बुरा उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।