
हार के बाद खेसारी लाल यादव ने जोड़ा हाथ, लोक गायिका मैथिली ठाकुर की जीत पर मां के छलके आंसू
Khesari Lal Yadav And Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, और इस बार कई हाई-प्रोफाइल भोजपुरी और लोक कलाकारों की किस्मत का फैसला हुआ है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को उनकी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने जीत दर्ज कर राजनीति में दमदार एंट्री की है। इन दो बड़े सितारों के चुनावी नतीजे बिहार की राजनीति के लिए एक मिश्रित संदेश लेकर आए हैं।
जहां आरजेडी (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले खेसारी लाल यादव को छपरा सीट पर हार मिली, वहीं बीजेपी (BJP) की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा की अलीनगर सीट पर शानदार जीत हासिल की।
भोजपुरी फिल्मों के ‘ट्रेंडिंग स्टार’ और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को छपरा विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी से शिकस्त मिली है। शुरुआती रुझानों में मिली बढ़त को खेसारी अंतिम नतीजों तक बरकरार नहीं रख पाए। हार की घोषणा के बाद खेसारी लाल यादव ने अपने समर्थकों और जनता के सामने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन जनता का प्यार और सम्मान उनके लिए सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने छपरा की जनता के फैसले का सम्मान किया और राजनीति में सक्रिय रहने का वादा किया।
ये भी पढ़ें- ‘वह मेरे पिता हैं’, धर्मेंद्र की फोटो पर्स में रखते सलमान खान, फिटनेस के लिए मिलती थी प्रेरणा
वहीं, बिहार के लोक संगीत को नई पहचान देने वाली गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के टिकट पर अलीनगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। मैथिली ठाकुर की जीत की खबर आते ही उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल छा गया। इस भावनात्मक क्षण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मैथिली ठाकुर की मां की आंखों में खुशी के आंसू छलकते दिखे। उनकी मां ने कहा कि यह जीत उनकी बेटी की कला और सादगी को जनता द्वारा दिए गए प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है।
इन दोनों कलाकारों के नतीजों ने कला और राजनीति के जटिल समीकरण को दिखाया है। खेसारी लाल यादव की हार ने साबित किया कि सिर्फ लोकप्रियता ही चुनावी जीत की गारंटी नहीं होती, बल्कि ज़मीनी समीकरण और पार्टी संगठन भी मायने रखता है। दूसरी ओर, मैथिली ठाकुर की जीत ने दर्शाया कि स्वच्छ छवि, युवा अपील और विकास के एजेंडे को लेकर चलने वाले कलाकार राजनीति में सफल हो सकते हैं। मैथिली ठाकुर अब बिहार विधानसभा में एक युवा और मुखर आवाज के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी।






