
भोजपुरी स्टार्स चुनावी मैदान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhojpuri Stars Political Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल इस बार सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गर्मा गया है। चुनावी मैदान में उतरने के साथ-साथ भोजपुरी के बड़े सितारों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। कभी दोस्ती की मिसाल माने जाने वाले खेसारी लाल यादव, रवि किशन, निरहुआ और पवन सिंह अब एक-दूसरे पर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, खेसारी लाल यादव इस बार आरजेडी के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि रवि किशन बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में एक्टिव हैं। बीते दिनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी को “नाचने वाला” कह दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। खेसारी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में तो “चार-चार नचनिया” हैं — यह तंज सीधे रवि किशन, निरहुआ और पवन सिंह पर था।
इसके बाद रवि किशन ने जवाब देते हुए कहा कि “हम सदन में क्या चले गए, इन लोगों ने भोजपुरी को बेच दिया।” उन्होंने सवाल उठाया कि भोजपुरी इंडस्ट्री आज खत्म होने की कगार पर क्यों है। वहीं खेसारी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी और पवन सिंह ने राजनीति में आने के बाद भोजपुरी सिनेमा के लिए कुछ नहीं किया।
निरहुआ ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “बाप को मत सिखाइए कि बेटा कैसे पैदा किया जाता है।” उनका यह बयान खेसारी पर सीधा कटाक्ष था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन! नए कैप्टन प्रणित मोरे घर से बाहर, मगर शो में होगा धमाकेदार ट्विस्ट
वहीं, चुनावी बयानबाजी में पवन सिंह और खेसारी के बीच निजी तकरार भी सामने आई। खेसारी ने पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी की और ज्योति सिंह का खुलकर समर्थन किया। पवन ने जवाब दिया, “घर की बातें कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं।”
अक्षरा सिंह ने भी राजनीति में भले कदम न रखा हो, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वो खेसारी का सपोर्ट नहीं करेंगी, क्योंकि वो खुले मंचों पर उनके खिलाफ बोलते हैं। बता दें, कभी एक-दूसरे को भाई कहने वाले ये सितारे अब राजनीति की राह में विरोधी बन गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस राजनीतिक जंग में कौन-सा भोजपुरी स्टार जनता का दिल जीत पाता है और कौन हार जाता है रिश्तों की बाज़ी।






