खेसारी लाल यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Khesari Lal Yadav Bungalow Demolition: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जहां लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की, वहीं उनके खुद के घर पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे हैं। मुंबई नगर निगम (BMC) ने खेसारी के मीरा रोड स्थित बंगले पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए ध्वस्तीकरण का नोटिस भेजा है। चुनाव प्रचार और वोटिंग के बीच आया यह नोटिस खेसारी के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, खेसारी का आलीशान बंगला करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बना है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि यहां पहले कुणाल खेमू और ‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा जैसे सितारे भी रह चुके हैं। लेकिन अब BMC ने इसे ‘अनधिकृत निर्माण’ करार देते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
जब मीडिया ने इस मामले पर खेसारी से बात की, तो वे बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “मैंने इस घर को अपने खून-पसीने की कमाई से बनाया है। दिन-रात मेहनत की, आज अगर इसे गिराने की बात हो रही है तो शायद ये भगवान की मर्जी है। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मेहनत से बनाया हर सपना अनमोल होता है।”
खेसारी ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कल क्या होगा। मैं अभी बिहार की जनता के बीच हूं, बेहतर रोजगार और शिक्षा के लिए लड़ रहा हूं। अगर जनता को हमसे उम्मीद है, तो मैं अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हूं।”
उन्होंने साफ कहा कि उनका मकसद राजनीति में आकर लोगों की आवाज उठाना है, न कि किसी को दोष देना। वहीं, BMC अधिकारियों का कहना है कि बंगले में किए गए निर्माण कुछ नियामक नियमों के खिलाफ हैं, जिस कारण यह नोटिस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: नौकरानी पर आया दिल, अंगद के बाद ऋतिक की हरकत से तुलसी को लगेगा सदमा
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खेसारी के फैंस ने उनके समर्थन में पोस्ट करना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने लिखा कि “मेहनती इंसान का सपना तोड़ा जा रहा है।” वहीं, कुछ फैंस ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उन्हें समय देगा ताकि वे इस मसले को सुलझा सकें। इन सबके बीच आपको बता दें,छपरा विधनासभा की सीट पर शाम 5 बजे तक 56.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है।