उत्तराखंड के आदित्य कुमार बने केबीसी 17 के पहले करोड़पति
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 को पहला करोड़पति उत्तराखंड के आदित्य कुमार के रूप में मिल गया है। आदित्य कुमार ने अमिताभ बच्चन के शो में एक करोड़ की धनराशि जीत ली है और वह 7 करोड़ के जैकपॉट वाले सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। शो के प्रोमो में वह अमिताभ के सवालों का जवाब देते हैं दिखाई दिए हैं।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को शुरू हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन इस सीजन के पहले करोड़पति का नाम सामने आ गया है। केबीसी 17 की शुरुआत के दूसरे हफ्ते में ही शो के इस सीजन को पहला करोड़पति उत्तराखंड के आदित्य कुमार के रूप में मिला है।
ये भी पढ़ें- कुली का धमाका, 4 दिन में 400 करोड़ पार, रजनीकांत ने रचा इतिहास
प्रोमो में आदित्य अमिताभ बच्चन के एक करोड़ के सवाल का जवाब दे चुके हैं और एक करोड़ जीत चुके हैं। अब उनके सामने 7 करोड़ के लिए अगला सवाल मौजूद है। अब देखना यह होगा कि वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब देकर 7 करोड़ अपने नाम कर पाते हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने एक करोड़ अपने नाम कर लिया है।
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि वह अमिताभ बच्चन के साथ बेहद दिलचस्प बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके जीवन में डिसिप्लिन कॉन्फिडेंस और परिवार की देखरेख उनके सफलता की असली ताकत है। प्रोमो के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य कुमार ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात की और बताया कि अमिताभ बच्चन का आभामंडल असाधारण है। वह गर्मजोशी से भरे हुए होते हैं और उनका सम्मानजनक रवैया आपको कॉन्फिडेंस देता है। मुझे शुरू में लग रहा था कि जब मैं उनके सामने जाऊंगा तो घबरा जाऊंगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की ऐसा लगने लगा कि मैं उन्हें बरसों से जानता हूं।
अमिताभ बच्चन से बात करते हुए आदित्य कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ प्रैंक किया करते थे कि केबीसी में उनका सिलेक्शन हो गया है। उनके दोस्त नए कपड़े सिलवा कर रेडी हो जाते थे, लेकिन जब असल में केबीसी के लिए आदित्य कुमार का चुनाव हुआ और उन्होंने अपने दोस्तों को बताया तो उनके दोस्त इसे प्रैंक समझने लगे और किसी ने भी आदित्य कुमार की बात पर यकीन नहीं किया।