काव्या-वनराज की वापसी से शाह हाउस में हाई-वोल्टेज ड्रामा
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिए हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स हो रहे हैं, जिसने TRP को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। अब सीरियल में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं, जो स्क्रीन पर दर्शकों की धड़कनें तेज कर देंगे। आने वाले एपिसोड में अनुपमा की सौतन काव्या शाह हाउस में सालों बाद लौटेगी।
काव्या अपनी बेटी माही से मिलने आएंगी। काव्या की एंट्री से शाह हाउस का माहौल तनावपूर्ण हो जाएगा और अनुपमा की परेशानियों में इजाफा होगा। काव्या की चालाकी और सत्ता की भूख शाह हाउस में ड्रामा और इमोशनल टकराव पैदा करेगी। काव्या के साथ ही वनराज भी एक बार फिर अनुपमा के पीछे पड़ेंगे। इससे दोनों के बीच फिर से तीखी बहस और टकराव देखने को मिलेगा। फैंस लंबे समय से वनराज और अनुपमा के पुराने ड्रामेटिक पलों को मिस कर रहे थे, और अब यह पल फिर से टीवी स्क्रीन पर जीवंत होंगे।
वनराज के लौटने के साथ ही लीला का राज भी शाह हाउस में फिर से सक्रिय होगा। लीला की वापसी से नए संघर्ष और तनाव की शुरुआत होगी। अनुपमा के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि उसे घर के अंदर हर तरफ से विरोध का सामना करना पड़ेगा। वनराज और काव्या के आने के बाद तोषु भी शाह हाउस में मजबूती हासिल करेगा। वह अपनी स्थिति मजबूत करेगा और किंजल को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास करेगा। ऐसे में अनुपमा को तोषु को सबक सिखाने के लिए फिर से रणनीति बनानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: मायरा-कावेरी का फार्महाउस पर भूतिया हंगामा, अभिरा बनेगी सुपरहीरो
इन सब घटनाओं के बीच अनुपमा अपने दोस्त देविका और किंजल के साथ लंबे वेकेशन पर जाने वाली हैं। इस दौरान तीनों मिलकर जिंदगी के हर पल को जीने का फैसला करेंगी। अनुपमा देविका की टू-डू लिस्ट पूरी करने में भी मदद करेंगी, जिससे दर्शकों को हल्के-फुल्के और इमोशनल दोनों तरह के पल देखने को मिलेंगे। आने वाले एपिसोड्स में काव्या और वनराज की वापसी, लीला का राज, तोषु का सशक्त होना और अनुपमा का वेकेशन शाह हाउस में ड्रामा और मनोरंजन का नया स्तर लेकर आएंगे।