मायरा-कावेरी का फार्महाउस पर भूतिया हंगामा
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और ड्रामे से बांधे हुए है। शो की कहानी में इस बार बड़ा धमाका होने वाला है। अभिरा और मायरा की बढ़ती नजदीकियां गीतांजलि को बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं और वह हर हाल में अभिरा की जगह लेने की कोशिश करेगी।
आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि गीतांजलि, विद्या की सगी बहू बनने का पूरा नाटक करेगी। वह अरमान के साथ हनीमून पर जाने का ऐलान करेगी। लेकिन सफर के दौरान अरमान उसे पूरी तरह नजरअंदाज करता नजर आएगा। इसी बीच, मायरा और कावेरी फार्महाउस पर पहुंचेंगी और उन्हें वहां किसी भूत का अहसास होगा। डर के मारे मायरा जोर-जोर से चिल्लाने लगेगी।
कावेरी की भी हालत खराब हो जाएगी और वह मायरा से कहेगी कि वह आइसक्रीम खाए बिना नहीं मर सकती। मायरा और कावेरी को बचाने के लिए अभिरा एकदम सुपरहीरो के अंदाज में पहुंच जाएगी। वह डंडा लेकर और काला चश्मा लगाकर उन्हें भरोसा दिलाएगी कि यहां कोई भूत नहीं है। इसी दौरान अरमान भी वहां पहुंच जाएगा, लेकिन दोनों आमने-सामने होकर भी ठीक से मिल नहीं पाएंगे।
दूसरी ओर, कियारा अपनी पुरानी चालों से बाज नहीं आएगी। वह अभीर को बेवकूफ बनाएगी और यह छुपाएगी कि वह अब भी ड्रग्स ले रही है। परिवार के सामने कियारा बेचारी बनने का दिखावा करेगी। इतना ही नहीं, वह तान्या के आगे भी हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगेगी और कहेगी कि वह अंशुमन की मौत की जिम्मेदार नहीं है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अभिरा मायरा की खुशी के लिए घर से बाहर निकलेगी और माता की चौकी पर अरमान से उसका आमना-सामना होगा। दोनों मिलकर चौकी की स्थापना करेंगे। उन्हें साथ देखकर गीतांजलि आगबबूला हो जाएगी और आगे और भी बड़ा ड्रामा खड़ा करेगी। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के आने वाले ट्रैक में ड्रामा और इमोशन का डबल डोज दर्शकों को मिलने वाला है, जिससे इसकी टीआरपी और भी ज्यादा बढ़ने की पूरी संभावना है।