
कैटरीना कैफ, विक्की कौशल (फोटोे-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड और सभी चहेते अभिनेता विक्की कौशल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं बीते दिन यानि 16 मई को एक्टर ने अपना 37वां जन्मदिन ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेटि किया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बेहद प्यारा और अनोखा अंदाज अपनाते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
दरअसल, कैटरीना द्वारा शेयर की गई एक अनफ़िल्टर्ड सेल्फी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। इस तस्वीर में विक्की कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ देख रहे हैं, वहीं कैटरीना की आंखों में उनके लिए प्यार झलक रहा है।
कैटरीना ने पोस्ट शेयर कर पति पर लुटाया प्यार
कैप्शन में कैटरीना कैफ ने लिखा, “हैप्पी विक्की डे”, और इसके साथ उन्होंने दिल और केक का इमोजी भी जोड़ा। इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स का जबरदस्त प्यार मिला और यह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। तस्वीर में भले ही दोनों के चेहरे पूरी तरह नहीं दिखे, लेकिन उसमें मौजूद अपनापन और सादगी ने दिल जीत लिया।
भाई ने भी किया बर्थडे विश
इसके साथ ही विक्की के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने भी भाई को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पोलरॉइड स्टाइल की फोटो पकड़े नजर आ रहे हैं और विक्की गुब्बारों और ‘हैप्पी बर्थडे’ बैनर के सामने खड़े हैं। इस तस्वीर के साथ सनी ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, मेरी जान विक्की कौशल।” भाई के इस इमोशनल पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद किया।
ये भी पढ़ें- कान्स में नहीं पहुंचीं उर्फी जावेद तो मुंबई के रेड कार्पेट पर गुलाब बनकर बिखेरा जलवा, वीडियो वायरल
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में थे। अब विक्की मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तिकड़ी नजर आएगी, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।






