कटरीना कैफ को महाकुंभ में देख यूजर्स बोले- कहां रह गए विक्की कौशल?
Katrina Kaif Attended Ganga Ganga Aarti: कटरीना कैफ आज सुबह से ही चर्चा में बनी हुई हैं। वह प्रयागराज के अरैल घाट पर गंगा आरती करते हुए नजर आ रही हैं। इस मौके पर उनके साथ उनकी सास वीणा कौशल, रवीना टंडन, रवीना की बेटी राशा थडानी नजर आ रहे हैं। सभी के साथ में स्वामी चिदानंद सरस्वती दिखाई दे रहे हैं। कटरीना कैफ श्रद्धा और आस्था से भरी हुई नजर आ रही हैं। उनकी श्रद्धा ने उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल भी पूछ रहे हैं कि उनकी सास उनके साथ नजर आ रही है, लेकिन पति विक्की कौशल महाकुंभ में उनके साथ क्यों नहीं आए, वह कहां रह गए हैं, ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं।
विक्की कौशल की अगर बात करें तो वह एक हफ्ता पहले ही महाकुंभ पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई, उनके साथ छावा की टीम के कई सदस्य मौजूद थे, यह कहा जा सकता है कि वह पहले ही महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और यही कारण है कि वह कटरीना कैफ के साथ महाकुंभ नहीं पहुंचे। कटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल की मां वीणा कौशल आस्था की डुबकी लगाते और गंगा आरती में हिस्सा लेते हुए नजर आई।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Actors Katrina Kaif, Raveena Tandon perform Ganga aarti at Arail Ghat in Prayagraj.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/1tJAU2GbMD
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
ये भी पढ़ें- स्टेज पर गाना गाते हुए रो पड़े सोनू निगम, वीडियो जारी कर खुद बताया रोने का कारण
कटरीना कैफ जिस श्रद्धा और आस्था के साथ महाकुंभ में पहुंची है, यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि आस्था में उनकी गहरी रुचि है। उन्होंने पहले त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई और उसके बाद वह पूजा अर्चना करते हुए भी नजर आई है। शाम के समय उन्होंने प्रयागराज में अरैल घाट पर गंगा आरती में हिस्सा भी लिया। यह पहला मौका नहीं है कि जब कटरीना कैफ हिंदू धर्म का अनुसरण करते हुए नजर आ रही हैं, कुछ समय पहले उन्होंने शिरडी के साईं बाबा का दर्शन किया था। वह विक्की कौशल के साथ धार्मिक आयोजन में शरीक होती रहती हैं। कटरीना कैफ की श्रद्धा और आस्था को देखकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।